करिअर

अब 15 जुलाई को होगा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ: जरूरतमंद छात्रों को कराई जाएगी MPPSC की तैयारी

कलेक्टर की पहल पर फिर से शुरू हो रही है नि:शुल्क कोचिंग, यह कोचिंग क्लासेस साइंस कॉलेज में संचालित होगी

ग्वालियर।आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को एमपी पीएससी परीक्षा की तैयारी कराने के लिये कलेक्टर  रुचिका चौहान की पहल पर नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस फिर से शुरू होने जा रही है। यह कोचिंग क्लासेस साइंस कॉलेज में संचालित होगी। कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ अब 15 जुलाई को होगा। पहले कोचिंग की शुरूआत के लिये 10 जुलाई की तिथि निर्धारित थी।

निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के लिए 25 जून से 02 जुलाई तक पंजीयन किया गया था। लगभग दौ सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने कोचिंग के लिये अपना पंजीयन कराया है।

यह कोचिंग आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के सहयोग से संचालित होगी। कोचिंग के संचालक रामलखन मीणा, सहायक संचालक राजू सिंह कुशवाह और शिक्षक टीका सर बंसल निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

आरसेटी में दिया जायेगा युवाओं को स्वरोजगारमूलक प्रशिक्षण 

सिलाई-कढ़ाई व वृहद स्तर पर सब्जी उत्पादन करने के इच्छुक युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) में प्रशिक्षित किया जायेगा। संस्थान में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण, उद्यमिता प्रशिक्षण एवं सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहे हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक युवा 11 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। 
    ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान गोला का मंदिर-मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आईटीएम के सामने जलालपुर में संचालित है। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के निदेशक श्री जतिन वलेचा से मोबाइल फोन नम्बर 9109169868 पर संपर्क किया जा सकता है।