
ग्वालियर। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन पूर्व मंत्री एवं बलिदान मेला के संयोजक जय भान सिंह पवैया एवं सभापति नगर निगम मनोज सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री पवैया के साथ सभी अतिथियों एवं शहर के विभिन्न समाजसेवियों, राष्ट्रभक्तों तथा निगम के अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी द्वारा 1857 में उपयोग किए जाने वाले शस्त्रों के साथ ही उनके जीवन से संबंधित झाकियां चित्र एंव उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले हथियार वस्त्र इत्यादि को प्रदर्शित किया गया। जिसमें उनके जिरह बख्तर, चेस्ट प्लेट, पंजा, दस्ताना, गुर्ज, खांडा, उना, कटार, छडी, गुप्ती ,रिवाल्वर, पटे, ढाल, हेल्मेेट, उटनाली एवं तेंगे आदि प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। प्रर्दशनी में शहीद तात्याटोपे के झंझाल बंदूक, तोडेदार बंन्दूक, कावरिन बंन्दूक, तलवार, तमंचा, कटार, भाले छुरी एवं बछीपाल शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनी में सुखदेव राजगुरू इत्यादि शहीदों के दुर्लभ पत्र और क्रांति दस्तावेज, तात्याटोपे के बयान के साथ-साथ अमर शहीद अमरचन्द्र बाठिया के जीवन क्रम सहित अनेक एतिहासिक फोटो व पेंटिग को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त , अधीक्षण यंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा, नोडल अधिकारी अग्रवाल, नोडल अधिकारी विद्युत, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर आज श्रद्धांजलि सभा
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस 18 जून 2024 को निगम की ओर से समाधि स्थल पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुबह 7ः30 बजे किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में वीरांगना के बलिादन दिवस पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता व अखडंता की शपथ दिलाई जाएगी। शहर के सभी गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में वीरांगना की समाधि पर 18 जून 2024 की प्रातःकाल 8ः00 बजे उपस्थित होकर वीरांगना को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें तथा देश की एकता व अखंडता के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करें।
ज्ञात हो कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष देश के युचाओं को वीरांगना की शहादत को यादन रखने के लिए अनेक व्यवस्थाएं एवं आयोजन कराए जाते हैं। नगर निगम ग्वालियर द्वारा वीरांगना के समाधि स्थल की विशेष साफ सफाई के साथ ही 22 फुट उंची वीरांगना की प्रतिमा की रंगाई पुताई कराई गई है तथा समाधि स्थल को विद्युत एवं पुष्प के साथ सजाया गया है।
कांग्रेस मंगलवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई को नमन करेगी
शहर कांग्रेस मंगलवार 18 जून को वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा स्थल पर नमन करेगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि वीरांगना को नमन करने के लिये कांग्रेसजन महाराज बाड़ा से चल समारोह निकालेंगे। चल समारोह विभिन्न मार्गों से होता हुआ एमएलबी रोड स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधी स्थल पहुंचेगा।
नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय मंगलवार को आयेंगे
नगरीय विकास व आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 18 जून को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। विजयवर्गीय ग्वालियर प्रवास के दौरान बलिदान मेला सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री विजयवर्गीय 18 जून को शाम लगभग 7.40 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचेंगे। ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद विजयवर्गीय रात में ही लगभग 12.30 बजे रेलमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।करेंगे।