अपना शहर

निगमायुक्त का निरीक्षण:लक्ष्मणपुरा में सीवर समस्या को देखा, केदारपुर पर डंप कचरा के निस्तारण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिये

मुरार में एयर वाल्व टूटने और जलालपुर शटडाउन पर ब्रेकर में खराबी होने से पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आज प्रभावित रहेगा जल प्रदाय

ग्वालियर।  नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शुक्रवार की सुबह शिंदे छावनी स्थित होकर जॉन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होकर जॉन को सुव्यवस्थित करने एवं ठेले वालों को होकर जोन में पहुंचने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त सिंह ने लक्ष्मणपुरा में सीवर समस्या का निराकरण कर करने के निर्देश दिए। वहीं कचरा निस्तारण केंद्र केदारपुर पर सालों से डंप कचरा के निस्तारण कार्य का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

       निरीक्षण के दौरान शिंदे छावनी स्थित हॉकर्स जोन में साफ सफाई करने एवं वहां पर मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही इस हॉकर्स जोन में शिंदे की छावनी और उसके आसपास मौजूद सभी ठेलो को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद  सीवर सेल से जुड़े अधिकारियों के साथ लक्ष्मणपुरा का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर सीवर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने केदारपुर स्थित लिगसी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण कर वहां पर चल रहे कार्य में तेज गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही बची हुई मशीनों को भी जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए गए।

        निरीक्षण के दौरान वार्ड 33 में मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती सुनीता कुशवाह, अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार, नोडल अधिकारी सीवर श्री लल्लन सिंह सेंगर, श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

मुरार में एयर वाल्व टूटने और जलालपुर में खराबी से पूर्व विस क्षेत्र में आज प्रभावित रहेगा जल प्रदाय

सहायक यंत्री हेमंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दोपहर में 160 एमएलडी जलालपुर शटडाउन डब्ल्यूटीपी पर ब्रेकर में खराबी होने से डब्ल्यूटीपी 4 घंटे बंद रहा, इसके साथ ही मुरार पुलिस स्टेशन के पास रोड के ठेकेदार द्वारा एयर वाल्व टूटने से लाइन लीकेज होने के कारण कल सुबह पूर्व विधानसभा की टंकी पूरी न भरने के कारण ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कल शनिवार 16 मार्च  को कम मात्रा और कम दबाब से जलप्रदाय संभव हो सकेगा।सकेगा।