लाइफस्टाइल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 : किलागेट से हजीरा तक निकाली रैली, स्वच्छता का संदेश देकर शपथ भी दिलाई

स्वच्छता की शपथ दिलाकर आत्मनिर्भर वार्ड 58 में घर से निकलने वाले गीले कचरे से जैविक खाद बनाने का तरीका भी बताया गया

ग्वालियर। स्वच्छता  सर्वेक्षण 2023 के तहत आमजनों को जागरूक करने के लिए नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान आमजनों को गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग कर टिपर वाहन में डाले, पालीथीन का उपयोग शत प्रतिशत बंद करने का आवाह्न कर संदेश दिया गया।
ग्वालियर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे, प्रभारी सम्पत्तिकर उपायुक्त उत्तम जखैनिया, स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्वालियर किलागेट से हजीरा तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में आमजनों को जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 
वार्ड 58 में दिलाई स्वच्छता की शपथ
वार्ड 58 आत्मनिर्भर वार्ड में उपायुक्त सुनील सिंह चौहान ने वस्त्र नगर वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें घर से निकलने वाले गीले कचरे से जैविक खाद बनाने का तरीका भी बताया गया। वस्त्र नगर में उपायुक्त, क्षेत्रीय अधिकारी आशीष राजपूत, टीसी जगन आदि ने आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान वस्त्र नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।