
नई दिल्ली/धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई और उन्होंने 259 रन की लीड ली। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को एक पारी और 64 रनों से जीत मिली है। इस जीत के साथ ही भारत ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में भारत को एक पारी और 64 रनों से जीत मिली है। भारत ने सीरीज पर कब्जा तो पहले ही कर लिया था। अब टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर एक और महारिकॉर्ड बना दिया है। यह कारनामा 112 साल बाद किसी टीम ने किया है।
धर्मशाला में खेला गया यह मुकाबला तीन दिन में ही खत्म हो गया। भारत की पहली पारी आज ही पहले सत्र के दौरान समाप्त हुई थी। पहली पारी में इंग्लैंड ने 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर खत्म हुई थी। इस तरह टीम इंडिया को 259 रन की लीड मिली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई और भारत ने पारी और 64 रन से जीत हासिल की।
100वें टेस्ट में चमके अश्विन
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद रोहित एंड कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते।
भारत ने 12 साल बाद दोहराया ये इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत सबसे बड़ी जीतों में से एक है। इस मैच की पहली पारी में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके थे। अब मैच की दूसरी पारी में भी खिलाड़ी ने ऐतिहासिक स्पेल डाला। यह मैच अश्विन का 100वां टेस्ट मैच है, जिसमें खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही भारत ने अनोखा इतिहास अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 112 साल बाद ऐसा हुआ, जब कोई टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हार गई हो, फिर लगातार 4 मुकाबले जीती हो। भारत ने ये इतिहास 112 साल बाद दोहरा दिया। यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में हार मिली थी, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और लगातार 4 मुकाबले जीत लिए हैं।
भारत ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीती, बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है, जो कि एक रिकॉर्ड है। जीत का यह सिलसिला 22 फरवरी 2013 से अब तक जारी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 1994 से लेकर 2001 तक अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने सातवीं बार टेस्ट में सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की है। कप्तान स्टोक्स और कैच ब्रैंडन मैकुलम के साथ आने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज हार है। भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है। बैजबॉल इंग्लैंड के आक्रामक क्रिकेट स्टाइल को कहा जाता है।
1912 में इंग्लैंड ने किया था ये कारनामा
1912 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार मिली थी, फिर इंग्लिश टीम ने वापसी की और लगातार 4 मुकाबले जीत लिए थे। अब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था। कंगारू टीम ने 1897-98 और 1901-02 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। अब भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। एक मैच हार के लगातार 4 मैच जीतने वाली भारत तीसरी टीम बन गई है।