
ग्वालियर। जम्मू कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा के चलते रात में ठंड लोगों को कंपाने लगी है। उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद तेजी से चल रही शीत लहर ने ग्वालियर-चंबल अंचल काे ठंड में ठिठुरा दिया है। दिन का तापमान सामान्य से 2.2 व रात का 1.4 डिसे कम रहा। इस कारण ठंड चुभ रही है। लगातार दूसरे दिन भी ग्वालियर की रात प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्द रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में कड़ाके की रिकार्ड सर्दी का दौर चल रहा है। रातभर लोग ठिठुरन वाली सर्दी झेल रहे हैं। गुरुवार की बीती रात तापमान 7.8 डिसे दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा है। इसी तरह गुरुवार शाम को दिन का तापमान 22.6 डिग्री पर पहुंच गया है जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम रहा है। दिसंबर के आने वाले दिनों में शहर के लोग कड़ाके की ठंड को झेलने वाले हैं।
गत दिवस न्यूनतम तापमान 5.7 व अधिकत तापमान 21.6 डिसे दर्ज हुआ था। इससे दिन व रात में कंपाने वाली ठंड रही, लेकिन बादल छाने से दिन व रात के तापमान में थोड़ा उछाल आया है, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिल सकी है। गुरुवार को ठंड का अहसास बढ़ा है। दिन व रात में लोगों को कंपाया। साथ ही सुबह हल्का कोहरा भी छाया। दिन में सर्द हवा चली। बादलों के चलते दिन में तेज धूप नहीं निकल सकी।
अब आगे क्या - सर्द हवा के चलते दिन में ठंड रहेगी
प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुसार अरब सागर में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। इस कारण हवा में नमी आ रही है। इस वजह से बादल छाएंगे। बादलों की वजह से धूप कम निकलेगी। सर्द हवा के चलते दिन में ठंड रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के आने के बाद सर्द हवा थम जाएगी। सर्द हवा थमने व बादल छाने से रात के तापमान में उछाल आएगा। 25 दिसंबर के बाद फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है।
ग्वालियर चंबल में दो दिनों तक इस कारण ठंड रहेगी
मौसम केंद्र भोपाल के रडार प्रभारी डा वेदप्रकाश सिंह ने कहा, रात में कड़ाके की ठंड की दस्तक होगी। ग्वालियर चंबल संभाग में दो दिनों तक तापमान में उछाल की संभावना नहीं है। इस कारण ठंड रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी हिस्सों में पहुंचने के बाद रात के तापमान में उछाल आएगा। इससे थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। सोशल मीडिया पर बारिश की गलत सूचनाएं चल रही हैं।
निगमायुक्त रात में ही रैन बसेरों में पहुंचे, अलाव सहित अन्य व्यवथा को देखा
निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बीती रात में शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया, वहां रह रहे यात्रियों से चर्चा की तथा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त सिंह ने बस स्टैंड स्थित दोनों रैन बसेरों एवं मांडरे की माता स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में पलंग, बिस्तर, चादर इत्यादि देखे तथा पानी की व्यवस्था को देखा और सर्दी के दौरान अलाव इत्यादि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सर्दी के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए, इसके लिए निरीक्षण करें और उन्हें रैन बसेरे में शिफ्ट करें।
रैन बसेरे के केयरटेकर को भी निर्देश दिए की बिस्तर इत्यादि की निरंतर साफ सफाई होती रहे किसी को भी गंदे बिस्तर ना मिले। इसके साथ ही शौचालय साफ रहे सर्दी में यात्रियों को गर्म पानी मिले यह सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, नोडल अधिकारी सुरेश अहिरवार, नोडल अधिकारी विद्युत रामबाबू दिनकर सहित और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।