
ग्वालियर। ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा अब सीबीआई के संयुक्त निदेशक बनाये गए हैं। सोमवार को उन्हें पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में सीबीआई का संयुक्त निदेशक बनाकर भेजे जाने का आदेश जारी हुआ है। जल्द ही एडीजी वर्मा पदभार ग्रहण करेंगे। मध्य प्रदेश कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी डी. श्रीनिवास वर्मा करीब डेढ़ साल पहले स्थानांतरित होकर बतौर ग्वालियर जोन के एडीजी पदस्थ हुए थे।
प्रतिनियुक्ति में जाने के लिए आवेदन दिया था
डी. श्रीनिवास वर्मा ने ग्वालियर में पदस्थ रहते हुए ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति में जाने के लिए आवेदन दिया था। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने उनका आवेदन स्वीकार कर उन्हें सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थ किया है। इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी हो गए। उन्हें पांच साल के लिए सीबीआई में संयुक्त निदेशक बनाकर भेजा गया है। वही महाधिवक्ता प्रशांत सिंह मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता बने रहेंगे। मध्य प्रदेश विधि और विधायी कार्य विभाग ने सोमवार देर रात प्रशांत सिंह की महाधिवक्ता के पद पर निरंतरता संबंधी आदेश जारी कर दिया है।