अपना शहर

कलेक्टर चौहान ने साडा क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को तलाशने निगमायुक्त एवं साडा सीईओ के साथ किया भ्रमण

साडा क्षेत्र के विकास कार्यों में आगामी दिनों में तेजी आएगी, कई संस्थाओं ने साडा में मांगी है भूमि, साथ ही कॉमर्शियल प्लॉटों के विक्रय के प्रयास साडा ने तेज किए

ग्वालियर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) में विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा प्रियांशु सक्सेना के साथ साडा क्षेत्र का भ्रमण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

कलेक्टर चौहान ने भ्रमण के दौरान कहा कि ग्वालियर में अत्याधुनिक एयरपोर्ट के साथ ही साडा क्षेत्र में वेस्टर्न बाइपास का निर्माण भी शीघ्र होने जा रहा है, इस दृष्टि से साडा क्षेत्र में नए उद्योग एवं अन्य व्यवसाय भी तेजी से प्रारंभ हो सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि साडा क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जो भूमि मांगी गई है, जिनमें सेंट्रल जेल, आईटीबीपी एवं अन्य संस्थायें शामिल हैं। यह संस्थायें शीघ्र साडा क्षेत्र में आएँ, इसके साथ ही अन्य संस्थाओं को भी साडा क्षेत्र में लाने के सार्थक प्रयास किए जाना चाहिए। 

कलेक्टर  रुचिका चौहान ने यह भी कहा है कि साडा क्षेत्र में जहाँ-जहाँ प्लॉट्स हैं वहाँ पर योजना के नाम के शाइनेज लगाए जाएं। इसके साथ ही उपलब्ध भूमि के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिले, इसके लिये हर स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि इच्छुक संस्थायें एवं उद्योग साडा क्षेत्र में स्थापित हो सकें। उन्होंने ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा साडा से एयरपोर्ट तक बनने वाली सड़क के निर्माण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 

साडा के सीईओ प्रियांशु सक्सेना ने साडा क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं वर्तमान में संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक प्लॉटों के विक्रय के प्रयास भी साडा द्वारा किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई संस्थाओं द्वारा साडा क्षेत्र में भूमि की मांग की गई है, जिन पर कार्य किया जा रहा है। आगामी दिनों में अन्य योजनाओं के माध्यम से साडा में विकास के कार्यों को तेजी से किया जायेगा।