
ग्वालियर। भितरवार क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी से कार्य किया जाए। जो भी परेशानियां हैं, उन्हें तत्परता से निराकृत कर कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जाए। भितरवार की मंडी वाली सड़क और स्टेडियम निर्माण के लिये जो भी कार्रवाई की जाना है, वह तत्परता से की जाए। सड़क निर्माण के लिये जिला स्तर से टीम बुलाकर सीमांकन का कार्य कराया जाए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को भितरवार के नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने भितरवार भ्रमण में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से नगर विकास एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में भितरवार के विधायक मोहन सिंह राठौर, जनपद पंचायत भितरवार के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, नगर परिषद भितरवार के अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव, एसडीएम भितरवार डीएन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर चौहान ने कहा कि भितरवार मंडी सड़क निर्माण का जो शेष भाग बचा है, उसके लिये सीमांकन कार्य जिला स्तरीय दल से कराया जाए। इसके साथ ही भितरवार में निर्मित होने वाले स्टेडियम के लिये भूमि आवंटन एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी शीघ्र-अतिशीघ्र की जाए। कलेक्टर ने भितरवार में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के दिशा-निर्देश भी दिए। भितरवार में स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा है कि भितरवार में पदस्थ कोई भी चिकित्सक अथवा स्टाफ अगर जिला मुख्यालय पर अटैच हो तो उसे तत्काल भार मुक्त कर भितरवार ज्वॉइन करने की कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर चौहान ने मीटिंग के दौरान यह भी निर्देशित किया है कि पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अवैध खनिज परिवहन, अवैध शराब विक्रय और मादक पदार्थों का विक्रय किसी भी हाल में न हो। ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह भी निर्देशित किया है कि छात्र- छात्राओं की परीक्षाओं को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित समय के उपरांत प्रतिबंधित किया है। निर्धारित समय के बाद कहीं पर भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग होता है तो संबंधित के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई की जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न क्रय करने के लिये किसानों के पंजीयन का कार्य तेजी के साथ किया जाए।
विधायक ने क्षेत्रीय समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया
विधायक भितरवार मोहन सिंह राठौर ने बैठक में भितरवार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि नामांकन एवं इन्द्राज दुरुस्ती का काम भी भितरवार क्षेत्र में तेजी के साथ किया जाए। इसके साथ ही विकास कार्यों के लिये राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग सहयोग करे और जो भी कार्य किया जाना है, उसे तत्परता से पूर्ण करें, ताकि विकास कार्य तेजी से हो सकें। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने भी नगर परिषद के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर ने देखा नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय
कलेक्टर रुचिका चौहान ने भितरवार भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नवनिर्मित भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भवन का शेष कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही फर्नीचर आदि लगाने का कार्य भी पूर्ण हो ताकि कार्यालय प्रारंभ किया जा सके। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि नवीन भवन में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई भी तत्परता से करें।