
ग्वालियर जिले की जरूरतमंद महिलायें अब घर की देहलीज से बाहर आकर आत्मनिर्भरता की इबारत लिख रही हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने इन महिलाओं का हौंसला बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में "शक्ति दीदी" के नाम से कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा यह प्रेरणादायी पहल की गई है। इस पहल के तहत बुधवार को शहर के 4 और व्यस्ततम पेट्रोल पंप पर 7 महिलाओं ने ‘शक्ति दीदी’ के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्चा संभाला।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जय बालाजी फ्यूल्स वार्ड-1 घाटमपुर नगर भितरवार पर मुस्कान साहू व करिश्मा रावत एवं श्रीराम फिलिंग स्टेशन वार्ड-8 न्यू डबरा बायपास डबरा पर कशिश साहू को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी। इसी तरह मोतीझील ऑटो सर्विस मोतीझील पर संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने संगीता शाक्य को तथा परसेडिया फिलिंग स्टेशन निरावली रायरू पर एसडीएम अतुल सिंह ने रचना व संगीता रावत को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी।