अपना शहर

कलर कोडिंग का उल्लंघन करने पर 17 ई-रिक्शा जब्त; कलेक्टर ने कहा- कलर कोडिंग का पालन कर यातायात को बेहतर बनाने में करें सहयोग

कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर शहर के ई-रिक्शा को कलर कोडिंग के माध्यम से समय निर्धारित कर संचालन की व्यवस्था की गई है

ग्वालियर। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर शहर के ई-रिक्शा को कलर कोडिंग के माध्यम से समय निर्धारित कर संचालन करने की व्यवस्था की गई है। इसके बेहतर परिणाम भी सामने आए हैं। 

ग्वालियर शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में ई-रिक्शा की कोडिंग से यातायात में सुधार हुआ है और आमजनों ने भी इसे महसूस किया है। कलर कोडिंग ई-रिक्शाओं का संचालन सख्ती से हो, इसके दिशा-निर्देश यातायात पुलिस को भी दिए गए हैं। कलेक्टर चौहान ने यातायात पुलिस को नियमित चैकिंग कर ई-रिक्शा कलर कोडिंग कर पालन कराने को कहा है। शहर के कुछ ई-रिक्शा संचालकों द्वारा कलर कोडिंग का पालन न करने पर यातायात पुलिस द्वारा सघन चैकिंग के दौरान बुधवार को17 ई-रिक्शाओं को नियम का उल्लंघन करने पर जब्त करने की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर  चौहान ने सभी ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा की गई कलर कोडिंग व्यवस्था में सहयोग करें और यातायात को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने पर यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।जायेगी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 7 मार्च कोको

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में 7 मार्च को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को यातायात के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं।