
ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार बैजाताल में इस बार अनोखा आयोजन किया जा रहा है। साफ और स्वच्छ बैजाताल में मंगलवार 4 मार्च को आज शाम 5: बजे महिलाएं साड़ी में फुटबॉल खेलती नजर आएगी। इस आयोजन का नाम “गोल इन साड़ी” दिया गया है।
आईईसीआईईसी सेल के नोडल ऑफ़िसर मुकेश बंसल एवं कार्यक्रम समन्वयक विजेता सिंह चौहान सहायक नोडल खेल अधिकारी ने बताया कि मैच के बाद बैजाताल पर ही स्वच्छता एवं क्लीन ग्वालियर ग्रीन ग्वालियर पर एक महिलाओं एवं बच्चों की रैम्प वॉक का आयोजन किया जाना हैं।
उन्होंने बताया इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चे स्वच्छता वॉक कर स्वच्छता का संदेश देंगे, वहीं रोहित उपाध्याय जो निरंतर ग्वालियर में पौधारोपण कर ग्वालियर को हरा-भरा बना रहे है, उनके द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं कों पौधे भेंट करेंगे। इसके साथ ही स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य कर रही नम्रता सक्सेना कपड़े से बने थैलो का वितरण सभी प्रतिभागियों को करेंगी। वही अंकिता कलसिया जिनकी आवाज़ कचड़े की गाड़ी में स्वच्छता गान सुनते है, वें स्वच्छता गान की प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही स्वच्छता मैं विशेष योगदान करने वाले समाजसेवी और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं। इसी क्रम में 4 मार्च को बैजाताल में महिलाएं साड़ी में फुटबॉल खेलती नजर आएगी। साथ ही सभी महिलायें एकत्रित होकर ग्वालियर को नंबर 1 पर लाने के लिए सिटीजन फीडबैक भी देंगी।