
ग्वालियर। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्वालियर शहर का तेजी से विकास हो रहा है। ग्वालियर के विकास में नए आयाम जुड़ रहे हैं। ग्वालियर विकास के लिये हम सब मिलकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में 11 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट सड़क के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, महापौर शोभा सिकरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत, क्षेत्रीय पार्षद मनोज सिंह यादव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मुख्य सड़क के सीमेंट कंक्रीट सड़क के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विशेष निधि से 19 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से सड़क का कार्य किया जायेगा। सड़क निर्माण के साथ ही यातायात नगर की अन्य सड़कों के निर्माण का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा भी ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क निर्माण के लिये व्यापारियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि जिस शहर का आवागमन अच्छा होगा, वहाँ व्यापार भी बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दृष्टि से भी ग्वालियर में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। नए एयरपोर्ट का निर्माण हो, रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार और एलीवेटेड रोड के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किए जा रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर का समुचित विकास हम सबका दायित्व है
क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिये केन्द्र सरकार के माध्यम से 19 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। सड़क निर्माण के बाद जो राशि बचेगी, उस राशि का उपयोग भी ट्रांसपोर्ट नगर के विकास में किया जायेगा। सांसद कुशवाह ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों मिलकर शहरों के विकास के लिये तेजी से कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि ग्वालियर-आगरा 6 लेन सड़क निर्माण, वेस्टर्न बायपास का कार्य भी हो रहा है। आवागमन की दृष्टि से ग्वालियर बहुत ही समृद्ध है। नया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
क्षेत्रीय सांसद कुशवाह ने कहा कि यातायात नगर का समुचित विकास हम सबका दायित्व है। सड़कों के निर्माण के साथ-साथ ही यातायात नगर में बेहतर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। विकास के सभी कामों में हम सब मिलकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
महापौर ने सड़क निर्माण प्रारंभ होने पर व्यापारियों को बधाई दी
महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि यातायात नगर के व्यापारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसके लिये सभी व्यापारी भाईयों को बधाई। उन्होंने कहा कि शहर विकास के कार्यों में हम सब मिलकर कार्य करेंगे और ग्वालियर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। महापौर ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे यातायात नगर में सड़क निर्माण के साथ-साथ वृक्षारोपण के कार्य को भी अपने हाथ में लें, ताकि हमारा यातायात नगर हरा-भरा और सुंदर हो सके। महापौर सिकरवार ने कार्यक्रम में सभी से अपील की कि विकसित ग्वालियर हो, इसके साथ ही हरा-भरा और स्वच्छ ग्वालियर हो, इसके लिये भी हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। हम सब यह प्रण लें कि हम अपने घर और अपने घर के आसपास स्वच्छता रखेंगे। कोई भी व्यक्ति कचरा इधर-उधर न फेंककर केवल डस्टबिन में ही डाले। इसके साथ ही घरों से भी गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कचरा गाड़ियों में प्रदान करें ताकि हम भी इंदौर की तरह ही अपने ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर बना सकें।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के माध्यम से शहर विकास के तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर में भी विकास के अनेक कार्य हुए हैं। केन्द्र सरकार की विशेष निधि से ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क का निर्माण भी 11 करोड़ रूपए से अधिक राशि से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो ताकि व्यापारियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय पार्षद मनोज सिंह यादव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सड़क निर्माण के लिये सभी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।