अपना शहर

जन औषधि सप्ताह का शुभारंभ ; ऐतिहासिक विरासत स्थित बैजाताल परिसर में “जन आरोग्य हेरिटेज वॉक” निकाली गई

देशभर में जन औषधि दिवस एक मार्च से 7 मार्च तक “जन औषधि सप्ताह” मनाया जा रहा है, योजना के महत्व “दाम कम- दवाई उत्तम” से लोगों को अवगत कराया जा रहा है

ग्वालियर। “जन आरोग्य हेरिटेज वॉक” के आयोजन से ग्वालियर में जनऔषधि सप्ताह का शुभारंभ हुआ। देशभर में जन औषधि दिवस एक मार्च से 7 मार्च तक “जन औषधि सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में रविवार को जन आरोग्य हैरीटेज वॉक निकाली गई। इसमें जिले में संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के संचालकों, प्रतिनिधियों व प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने बताया शहर के ऐतिहासिक विरासत मोतीमहल स्थित बैजाताल परिसर में “जन आरोग्य हैरीटेज वॉक” निकली। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मोतीमहल की स्थापत्य कला देखी। इंडियन सिटी वॉक्स की ओर से कामाक्षी माहेश्वरी द्वारा सभी प्रतिभागियों व वॉक में शामिल बच्चों को मोतीमहल व ग्वालियर से सम्बंधित इतिहास का परिचय कराया गया। मोतीमहल की दीवारों पर स्वर्ण, कुंदन, व मीनाकारी से उकेरे गए सभाओं, युद्धभूमि, राग रागिनी, वाद्य यंत्रों के सुंदर चित्रण की ऐतिहासिक महत्वत्ता को समझाया गया। 

प्रसिद्ध कलाकर दीपंकर गोस्वामी के संगत के दौरान बनाये  विभिन्न फ़नकारों के सजीव चित्रण की प्रदर्शनी का अवलोकन भी कराया गया। इस मौके पर जिला औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा ने प्रतिभागियों के साथ हेरिटेज वॉक व मोतीमहल दर्शन में हिस्सा लिया एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों को इसी तरह जन औषधियों को नागरिकों तक पहुंचाने, इस योजना के महत्व “दाम कम- दवाई उत्तम” से लोगों को अवगत कराने व योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। 

विभागीय जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत सभी शहरों व गाँव स्तर पर भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इन केन्द्रों पर नागरिकों को गुणवत्ता पूर्ण दवाएं कम दामों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। कोई भी व्यक्ति अपने नज़दीकी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाएं कम दामों में प्राप्त कर सकता है। इससे स्वास्थ्य पर होने वाले बड़े खर्च को काफी हद तक काम किया जा सकता है। 

जन औषधि सप्ताह अंतर्गत आयोजित हेरिटेज वॉक में शहर के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के संचालक आशुतोष सेठ,  अंकित गुप्ता, अनु गुप्ता, वीर सिंह चौहान, राजीव श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव व अन्य प्रतिभागी शामिल हुए।

जिले में 19 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र 

ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार जिले में वर्तमान में लगभग 19 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्वीकृत हैं। जिनमें से 2 जन औषधि केंद्र जिला चिकित्सालय परिसर मुरार व जय आरोग्य अस्पताल में संचालित हैं। गाँव व तहसील स्तर पर भी यह सुविधा सहकारी समितियों में संचालित प्रधानमंत्री  भारतीय जन औषधि केंद्रों पर उबलब्ध है। इस तरह जिले में ग्राम करहैया, भितरवार व उटीला में सहकारी समितियों द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट रूप से भी शहर व तहसील स्तर पर वर्तमान में लगभग 14 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।