
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता खेल महोत्सव का आयोजन 28 एवं 29 सितम्बर 2024 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं पुरुष पार्षदों के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएगें।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने बताया कि स्वच्छता खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 28 सितम्बर 2024 को बाल भवन पार्क में दोपहर 3 बजे से महिला पार्षदों के लिए महिला चेयर रेस एवं चम्मच रेस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता को 5100 रूपये, द्वितीय विजेता को 3100 रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2100 रूपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही पुरुष पार्षदों के लिए रस्साकस्सी एवं सितोलिया खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दोनो प्रतियोगिताओं में विजेता टीम को 5100 रूपये एवं उपविजेता टीम को 3100 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
वहीं 29 सितम्बर 2024 को पार्षद एवं प्रशासन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन प्रातः 8 बजे से एमएलबी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विजेता टीम को 5100 रूपये एवं उपविजेता टीम को 3100 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में निगमायुक्त अमन वैष्णव ने उपायुक्त खेल सत्यपाल सिंह चौहान को निर्देश दिए कि सभी से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्व करायें।
ऊर्जा मंत्री ने लक्ष्मण तलैया पर स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत बीते दिनों ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लक्ष्मण तलैया पर विशेष सफाई अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि इस बार हमें अपने शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाना है। इसके लिए सभी की सहवागिता बहुत जरूरी है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने लक्ष्मण तलैया पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें लक्ष्मण तलैया के आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई । सफाई अभियान के दौरान तीन सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया। ऊर्जा मंत्री ने वरिष्ठ सफाई कर्मचारियों को 2000 रुपए एवं अन्य दो कर्मचारियों को एक एक हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया गया। सफाई अभियान के दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य अधिकारी अजय सिंह ठाकुर, डब्लूएचओ एवं फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सदस्य आदि उपस्थित रहे।रहे।