अपना शहर बॉलीवुड बिजनेस करिअर देश विदेश लाइफस्टाइल मैगजीन राजनीति स्पोर्ट्स टेक - ऑटो टॉप न्यूज़ वुमन

देशभर में छाए हैं ग्वालियर के “ओमकार इंडिया” स्टार्टअप के उत्पाद, टर्नओवर लगभग 50 लाख रूपए तक पहुँच अमेजन, मीशो, माय स्टोर इत्यादि ओपन डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर इस स्टार्टअप के उत्पादों की बड़ी माँग है, देश के दर्जनभर उत्पादकों में भी हमारा स्टार्टअप शामिल है

07 Feb, 2024 07:44 PM

ग्वालियर के गोस्वामी दम्पत्ति द्वारा स्थापित स्टार्टअप “ओमकार इंडिया” के उत्पाद देशभर में छाए हैं। गोस्वामी दम्पत्ति ने अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर स्टार्टअप की ओर कदम बढ़ाए और अपने हुनर, लगन व कड़ी मेहनत की बदौलत अच्छा-खासा कारोबार खड़ा कर लिया है। देखते ही देखते “ओमकार इंडिया” स्टार्टअप का वार्षिक टर्नओवर लगभग 50 लाख रूपए तक पहुँच गया है। अमेजन, मीशो, माय स्टोर इत्यादि ओपन डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर इस स्टार्टअप के उत्पादों की बड़ी माँग है।

ग्वालियर शहर में सिटी सेंटर के समीप बीजासेन माता मंदिर महलगाँव के सामने स्थित अपने मकान में एच एस गोस्वामी एवं उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा गोस्वामी ने “ओमकार इंडिया” स्टार्टअप स्थापित किया है। एच एस गोस्वामी वनस्पति शास्त्र में पीएचडी हैं। वे बताते हैं कि मशरूम एवं हर्बल उत्पादों में मेरी शुरू से ही रूचि थी। जब हम ग्वालियर के एक निजी कॉलेज में पढ़ाते थे। उसी दौरान मेरे ध्यान में आया कि ग्वालियर के किसानों को मशरूम बीज के लिए दिल्ली तक भटकना पड़ता है। हम दोनों के मन में विचार आया कि क्यों न मशरूम बीज उत्पादन का काम शुरू करें। यह काम चुनौतीपूर्ण जरूर था, पर मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था। वे बताते हैं कि मशरूम का बीज, मशरूम की फसल से नहीं मिलता। इसे अलग से पैदा करना पड़ता है, जो गेहूँ को स्ट्रलराइज करके तैयार किया जाता है।

गोस्वामी दम्पत्ति बताते हैं कि एक दिन कॉलेज प्रबंधन से किसी बात को लेकर बहस हो गई। तभी हम दोनों ने ठान लिया कि अब हम किसी और की नौकरी नहीं, अपना खुद का काम शुरू करेंगे। फिर क्या हमने बड़े पैमाने पर मशरूम बीज उत्पादन के लिए स्टार्टअप की ओर कदम बढ़ा दिए। वर्ष 2016 में अपने घर पर ही हमने मशरूम बीज उत्पादन के लिए “ओमकार इंडिया” स्टार्टअप शुरू कर दिया । गोस्वामी बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि यह स्टार्टअप आसानी से खड़ा हो गया। शुरूआत में काफी तकलीफें आईं, धन की व्यवस्था व बीज की मार्केटिंग बड़ी चुनौती थी। वे कहते हैं मेरी धर्मपत्नी आकांक्षा से मुझे पूरा सहयोग मिला। घर का सारा कामकाज करने के साथ-साथ उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम भी किया।

एचएस गोस्वामी बताते हैं कि शुरूआत में आईं मशरूम सीड मार्केटिंग की दिक्कतें तब दूर हो गईं जब हमने इंडिया मार्केट और ओएनडीसी जैसे नेटवर्क पर अपना पंजीयन करा लिया। पंजीयन से पहले हमारे मशरूम सीड की विभिन्न चरणों में बारीकी से लेबोरेटरी जाँच कराई गई। सभी जाँच में हमारा सीड खरा उतरा। इंडिया मार्केट में पंजीयन होने से धड़ाधड़ ऑनलाइन ऑर्डर मिलने लगे। जाहिर है हमारी तरक्की के द्वार भी खुल गए। शुरूआती साल में एक लाख रूपए का टर्नओवर था, जो अब 50 लाख रूपए तक पहुँच गया है। साथ ही दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। गोस्वामी बताते हैं कि उत्कृष्ट मशरूम बीज उत्पादन की बारीकियाँ सीखने के लिये हम वियतनाम भी गए। उनका कहना है कि उत्कृष्ट मशरूम बीज उत्पादन में हम मध्यप्रदेश में इकलौते हैं, वहीं देश के दर्जनभर उत्पादकों में भी हमारा स्टार्टअप शामिल है।

मशरूम सीड उत्पादन में मिली सफलता के बाद गोस्वामी दम्पत्ति ने हर्बल खाद्य पदार्थ व कॉस्मेटिक उत्पादन की ओर कदम बढ़ाकर अपने स्टार्टअप का विस्तार कर दिया है। लगभग 30 प्रकार के न्यूट्रास्यूटिकल उत्पाद मसलन एलोवेरा, आँवला व नोनी जूस, मशरूम से निर्मित स्टैमिना जूस तथा कई प्रकार के कॉस्मेटिक उत्पादों का निर्माण यह स्टार्टअप सफलतापूर्वक कर रहा है। गोस्वामी बताते हैं कि मार्केटिंग की अब कोई समस्या नहीं रही है। हमारे 90 प्रतिशत से अधिक उत्पाद ऑनलाइन बिक जाते हैं।

गोस्वामी दम्पत्ति का यह भी कहना है कि हमें सरकार के सीएआईई (सेंटर फॉर एग्री बिजनिस इंक्यूवेशन एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप) और नाबार्ड से अच्छी मदद मिल रही है। भारत सरकार की पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज) योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग के लिये लगभग 23 लाख रूपए का ऋण मेरे लिए मंजूर हुआ है। इसकी डीपीआर सीएआईएई ने तैयार कराई थी। नाबार्ड द्वारा देश के बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म व हाट बाजारों में हमारे उत्पादों को कई बार स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे देशभर में हमारे स्टार्टअप की पहचान कायम हुई है।

हाल ही में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हुए अखिल भारतीय किसान मेला एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि तकनीक प्रदर्शनी में भी “ओमकार इंडिया” स्टार्टअप का स्टॉल सभी के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। देशभर से आए कृषि वैज्ञानिकों, संभाग आयुक्त  दीपक सिंह, विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी उनके स्टॉल पर पहुँचे और स्टार्टअप के उत्पादों को सराहा। कलेक्टर सिंह बाद में गोस्वामी दम्पत्ति के घर भी स्टार्टअप की कार्यविधि देखने पहुँचे।

“ओमकार इंडिया” के फाउण्डर निदेशक गोस्वामी बोले कि यदि मन में लगन, जुनून व धैर्य हो और कड़ी मेहनत करने का माद्दा हो तो कोई भी युवा सफल स्टार्टअप खड़ा कर सकता है। वे प्रेरणादायी शेर “मुझे ऊँचाईयों पर देखकर हैरान हैं बहुत लोग, किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे” को गुनगुनाते हुए बोले मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य चरण चूमेगी।

खबरें और भी हैं...

6वी कक्षा में दाखिले ; जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को, प्रवेश पत्र जारी इस परीक्षा के लिये ग्वालियर जिले में एक, शिवपुरी में 17, गुना में 3 एवं दतिया व अशोकनगर में एक – एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है

करिअर | ग्वालियर | 27 Apr, 2024 02:07 PM

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी होगा; 9.65 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे, इससे पहले मंगलवार को राज्य में 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की थी

करिअर | भोपाल | 24 Apr, 2024 12:42 PM

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित मान्या चौहान को कलेक्टर चौहान ने उसके निवास पर दी शुभकामनाएँ ग्वालियर की मान्या ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 के फाइनल रिजल्ट में रैंक 84 लाकर बड़ी उपलब्धि के साथ ही परिवार और ग्वालियर का नाम भी रोशन किया है

करिअर | ग्वालियर | 17 Apr, 2024 08:43 PM

“मन मित्र” कार्यक्रम :पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मानसिक व व्यवहारिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें; कलेक्टर, कार्यक्रम में बच्चों को दिया मार्गदर्शन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से डबरा में बच्चों को स्वस्थ, सक्षम व संकल्पित बनाने की रचनात्मक पहल, ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर आंगनबाड़ियों का समय बदला

करिअर | ग्वालियर | 13 Apr, 2024 08:03 PM

एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने किया विभिन्न प्रायवेट स्कूलों का निरीक्षण, सेंटपॉल, विद्या भवन्स और ग्वालियर ग्लोरी स्कूल पहुंचे दल एसडीएम के नेतृत्व में गए दलों ने अपने क्षेत्र के निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, प्रशासन के दलों द्वारा लगातार किताबों व स्टेशनरी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है

करिअर | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 07:35 PM

नया तुगलकी आदेश जारी; इंस्ट्रक्टर की सेवाएं समाप्त होने से ग्वालियर के सरकारी स्कूलों के 8 हजार बच्चे नहीं सीख पाएंगे कंप्यूटर जिले के 44 सरकारी स्कूलों में अभी आईसीटी लैब संचालित थीं, इन स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में 8 हजार से ज्यादा बच्चे कंप्यूटर सीखते

करिअर | ग्वालियर | 24 Mar, 2024 12:56 PM

MP Board Exam: बोर्ड पैटर्न पर कल से शुरू होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के बच्चे भी होंगे शामिल प्रदेश में 25.50 लाख विद्यार्थियों के लिए लगभग 11 हजार 986 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं, परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिये आईटी पोर्टल

करिअर | भोपाल | 05 Mar, 2024 04:20 PM

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग-2022; कराधान सहायक अधिकारी परीक्षा 25 फरवरी को ग्वालियर में तीन परीक्षा केन्द्रों पर होगी इस परीक्षा के लिये कलेक्ट्रेट कक्ष-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया, जिसका टेलीफोन नम्बर 0751-2446214 है, आईआर भगत (मो. 9425135143) को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया है

करिअर | ग्वालियर | 24 Feb, 2024 07:07 PM

पशु चिकित्सा एवं मत्स्य विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रमों में नीट की प्रावीण्य सूची के आधार पर होगा प्रवेश, इन पाठ्यक्रमों के लिए 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी, नीट प्रवेश परीक्षा 5 मई, 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे से अपराह्न 5:20 तक होगी

करिअर | भोपाल | 19 Feb, 2024 03:51 PM

Tekanpur Rojgar Mela: हर साल 10 लाख युवक-युवतियों को दिया जायेगा रोजगार; केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, नौकरी पाकर युवाओं में उत्साह नजर आया टेकनपुर रोजगार मेले में 603 युवक-युवतियों को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ज्वाइनिंग लेटर सौपे, PM मोदी ने भी देशभर के चयनित लाभार्थियों को वर्चुअली संबोधित किया

करिअर | ग्वालियर | 12 Feb, 2024 07:09 PM

देशभर में छाए हैं ग्वालियर के “ओमकार इंडिया” स्टार्टअप के उत्पाद, टर्नओवर लगभग 50 लाख रूपए तक पहुँच अमेजन, मीशो, माय स्टोर इत्यादि ओपन डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर इस स्टार्टअप के उत्पादों की बड़ी माँग है, देश के दर्जनभर उत्पादकों में भी हमारा स्टार्टअप शामिल है

करिअर | ग्वालियर | 07 Feb, 2024 07:44 PM

MP Board Exams: एमपी में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही हैं, पूरा शेड्यूल इस प्रकार... मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, राज्य शिक्षा केंद्र ने ये शेड्यूल जारी किया है, इसकी तैयारी बोर्ड ने अभी से शुरू कर दी है

करिअर | भोपाल | 05 Jan, 2024 03:39 PM

धरती माता के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए पूरे विश्व को साथ आना होगा, विश्व में हो रहे नवाचारों का अध्ययन कर उपयोग करना चाहिए; राज्यपाल गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत के मुख्य आतिथ्य में कृषि विश्वविद्यालय में ‘‘वन हेल्थ वन वर्ल्ड” संगोष्ठी का शुभारंभ, कृषि वैज्ञानिक, मधुमक्खी पालक व कृषक को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया

करिअर | ग्वालियर | 28 Dec, 2023 07:15 PM

हिन्दी को लोकप्रिय बनाने में अटल जी का योगदान ऐतिहासिक, शिक्षा हमारी माटी के आदर्शों के अनुकूल हो: राज्यपाल मंगुभाई पटेल अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह सम्पन्न, दीक्षांत समारोह में 170 विद्यार्थियों को उपाधि और सर्वोच्च अंक प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को पदक प्रदान किये गये

करिअर | भोपाल | 25 Dec, 2023 03:56 PM

प्रतियोगी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में अजा एवं अजजा के विद्यार्थियों को मिलेगा पीएससी, बैंक एवं रेलवे आदि परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण विद्यार्थियों से आवेदन मांगे : शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण सत्र शुरू हो चुका है

करिअर | ग्वालियर | 04 Oct, 2023 02:39 PM

MPPSC PCS 2023: डिप्टी कलेक्टर समेत 227 पदों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, 17 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा आवेदन करने की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें अभ्यर्थी को महीने भर का समय दिया है, आयोग ने 17 दिसंबर को दो सत्र में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 रखी है

करिअर | इंदौर | 06 Sep, 2023 03:53 PM

श्योपुर के छात्रों का कानून की पढ़ाई करने का सपना हुआ पूरा, केंद्रीय मंत्री व सांसद तोमर के प्रयासों से श्योपुर में एलएलबी की कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति मिली क्षेत्रवासियों ने इसके लिए तोमर के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है, अब बीसीआई द्वारा शासकीय विधि महाविद्यालय, श्योपुर में विधि कक्षाएं प्रारम्भ करने की अनुमति का पत्र भी प्राप्त हो गया है

करिअर | श्योपुर | 12 Aug, 2023 07:58 PM

ग्वालियर-चंबल संभाग में 814 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, स्मार्ट फोन, हेलमेट, फ्री एसेसरी भी मिलेगी ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्वालियर एवं मुरैना जिले में वाहन डीलरों ने योजना में अपनी ओर से सहयोग करने की अनुकरणीय पहल की है,

करिअर | ग्वालियर | 10 Aug, 2023 04:09 PM

संयुक्त एनसीसी प्रशिक्षण शिविर: एनसीसी कैडेट्स ने सीखे योग और ड्रिल के साथ व्यक्तित्व विकास के गुर शिविर में 21 स्कूल और कॉलेज के लगभग 400 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं, आर्मी से जुड़ी हुई गतिविधियों को सीखने के लिए और उनकी दिनचर्या को खुद अनुभव करने पर एनसीसी कैडेट्स काफी उत्साहित

करिअर | ग्वालियर | 29 Jul, 2023 02:26 PM

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण: शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने सीखीं आपदा प्रबंधन की बारीकियाँ , ड्रिल, मैप रीडिंग व फायरिंग के हुनर भी सीखे दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर में सूबेदार मेजर संतोष कुमार द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन का महत्व समझाया

करिअर | ग्वालियर | 28 Jul, 2023 03:43 PM

स्कूल चलें हम अभियान :सभी बच्चे शालाओं में नियमित आएँ इसकी जवाबदारी शिक्षकों के साथ-अभिभावकों की भी है; प्रमुख सचिव सिंह स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रमुख सचिव ने स्कूलों और हॉस्टल का किया निरीक्षण, कहा- पालक शिक्षक संघ की बैठकें हों नियमित

करिअर | ग्वालियर | 22 Jul, 2023 12:58 PM

स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा: हर पढ़ने योग्य बच्चे को स्कूल से जोड़ने के लिये माइक्रो प्लानिंग करें; प्रमुख सचिव सिंह अधिकारियों की बैठक लेकर की स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा, प्रमुख सचिव ने कहा हमारा लक्ष्य यह हो कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से छूटे नहीं

करिअर | ग्वालियर | 21 Jul, 2023 04:58 PM

ग्वालियर में स्कूल चलें हम अभियान शुरू: जीवन में सफल होने के लिये शिक्षा सबसे जरूरी है, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता:संभागीय आयुक्त शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में उत्साहपूर्वक हुए आयोजन, संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने सीएम राईज स्कूल दीनदयालनगर में बच्चों से किया संवाद

करिअर | ग्वालियर | 18 Jul, 2023 01:36 PM

सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान: हायर सेकेण्ड्री विज्ञान संकाय के टॉपर्स “पीएम गुप्ता स्मृति सम्मान” से सम्मानित जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीएस ठाकुर ने विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप नगद राशि मोतीमाला, पुष्पकली और प्रशस्ति पत्र सौंपे

करिअर | ग्वालियर | 16 Jun, 2023 01:30 PM

राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा ग्वालियर में 67 केन्द्रों पर 21 मई को होगी, कंट्रोल रूम बनाया “राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023” रविवार को दो सत्रों में होगी, पहला सत्र सुबह 10 से 12 बजे तथा दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक रहेगा

करिअर | ग्वालियर | 20 May, 2023 01:07 PM

सीएम राईज स्कूल में नियमित अध्ययन के साथ–साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने की सीएम राईज स्कूल की गतिविधियों की समीक्षा,सीएम राईज जौरा के प्राचार्य ने विद्यालय की पत्रिका सृजन आयुक्त को भेंट की

करिअर | ग्वालियर | 03 May, 2023 01:30 PM

Agniveer भर्ती: पहली पाली की परीक्षा संपन्न, पहली बार फिजिकल टेस्ट से पहले दी लिखित परीक्षा, 750 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया शहर में एक परीक्षा केंद्र बनाया है, आनलाइन परीक्षा भी पहली बार ही हो रही है, प्रदेश में ग्वालियर के अलावा सागर में भी एक परीक्षा केंद्र है

करिअर | ग्वालियर | 17 Apr, 2023 07:05 PM

परीक्षा केंद्र ही जिम्मेदार प्राचार्य ने शादी के लिए किराए पर दे दिया, पेपर निर्माणाधीन कच्ची बिल्डिंग में कराया भितरवार के एक स्कूल प्राचार्य ने 350 विद्यार्थियों को एक अंडर कंस्ट्रक्शन कच्ची बिल्डिंग में बैठकर पेपर देने के लिए मजबूर किया

करिअर | ग्वालियर | 17 Apr, 2023 03:11 PM

रीजनल आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर ; ग्वालियर स्टोन से तैयार नायाब कलाकृतियों को देख कारीगरों की प्रशंसा कर कलेक्टर ने हौसला बढ़ाया ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने पदभार संभाला,वर्ष 2017 बैच के आईएएस विवेक कुमार इससे पूर्व बालाघाट में सीईओ जिला पंचायत पद पर थे

करिअर | ग्वालियर | 13 Apr, 2023 12:36 PM

कैरियर काउंसलिंग सेमिनार: "GRADUATION + COMPETITION" ही एकमात्र जॉब ओरिएंटेड कांसेप्ट ; आनंद जादौन सर राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन JADON'S IAS की मुख्य शाखा थाटीपुर में किया गया

करिअर | ग्वालियर | 03 Apr, 2023 12:09 PM

कैरियर काउंसलिंग सेमिनार: "GRADUATION + COMPETITION" ही एकमात्र जॉब ओरिएंटेड कांसेप्ट ; आनंद जादौन सर राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन JADON'S IAS की मुख्य शाखा थाटीपुर में किया गया

करिअर | ग्वालियर | 03 Apr, 2023 12:09 PM

अपना शहर