
भोपाल/ग्वालियर। सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा ली गई परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की परीक्षा के तहत शारीरिक नापजोख व प्रवीणता टेस्ट होगा। जेल विभाग द्वारा भोपाल स्थित पुलिस स्टेडियम में 2 से 7 जुलाई तक द्वितीय चरण की परीक्षा होगी। इसका विस्तृत विवरण वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
सफल अभ्यर्थी वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर आवश्यक दस्तावेज व जानकारी के साथ नियत तिथि को भोपाल के पुलिस स्टेडियम में शारीरिक नापजोख व प्रवीणता टेस्ट के लिये उपस्थित हो सकते हैं।
ज्ञात हो मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक व जेल प्रहरी की भर्ती के लिए वर्ष 2023 में 25 मई से 20 जून तक परीक्षा ली गई थी। इसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा परिणाम में सफल हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख कर प्रवीणता टेस्ट लिया जायेगा। सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों के लिये क्रमश: 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल अंतिम सूची जारी करेगा।
अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर बैठक 21 जून को
ग्वालियर। अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 2 से 8 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर में आयोजित होगी। इस भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को अंजाम देने के सिलसिले में 21 जून को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। इस दिन यह बैठक दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी।