करिअर

राज्य सेवा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा; वायरल पेपर लीक की खबर फर्जी निकली, पीएससी ने की पुलिस में एफआईआर दर्ज

73 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित, अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय इंदौर में एक परीक्षार्थी का नकल प्रकरण भी दर्ज किया

भोपाल।  MPPSC ने आयोग की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पेपर वायरल की अफवाह के मामले में FIR दर्ज कराई गई है।  शासकीय महाविद्यालय इंदौर में एक परीक्षार्थी का नकल प्रकरण भी दर्ज किया गया।रविवार 23 जून को प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में राज्य सेवा परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। पहला पेपर सामान्य अध्ययन सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर सामान्य अभिरूचि का 2.15 से शाम 4 बजे तक हुआ। परीक्षा के लिए प्रदेश के एक लाख 83 हजार आवेदक पंजीकृत थे, जिसमें से 1 लाख 34 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।

अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय इंदौर में एक परीक्षार्थी का नकल प्रकरण भी दर्ज किया गया। सोमवार तक सभी जिला मुख्यालयों से सीलबंद ओएमआर शीट आयोग कार्यालय में पुलिस अभिरक्षा में आएंगी और तत्काल ही उनकी स्कैनिंग करा ली जाएगी। इसी बीच पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की खबर भी गलत निकली। वायरल प्रश्न पत्र पूरी तरह से फर्जी था। आयोग के अधिकारियों द्वारा परीक्षा शुरू होने के बाद एक केन्द्र पर जाकर असली प्रश्न पत्र से मिलान किया गया। दोनों प्रश्न पत्र अलग पाए गए। आयोग द्वारा संज्ञान लेकर आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत कर दी गयी है।

छवि खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
MPPSC के अधिकारियों ने झूठी खबर फैलाने के आरोप में इंदौर के संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परीक्षा शुरू होने के बाद आयोग के अधिकारियों ने वायरल पेपर और असली पेपर का मिलान किया, जिसमें वायरल पेपर और असली पेपर दोनों अलग-अलग पाए गए थे। अधिकारियों ने आयोग की छवि खराब करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।