
ग्वालियर। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल विकास के लिए उन्हें आईटीआई में प्रवेश दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में बुधवार को डबरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभागीय पर्यवेक्षकों की जानकारी लेकर आईटीआई पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जिला कौशल विकास समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में डबरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों की यह बैठक बुलाई गई थी।
संभागीय आईटीआई के प्राचार्य एमके आर्य व प्लेसमेंट ऑफीसर आरके गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी बबीता धाकड़ ने बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को आईटीआई में प्रवेश लेकर अपना कौशल बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। सभी से कहा गया कि इस कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।
आईटीआई में प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीयन
शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) ग्वालियर में आठवीं व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 21 प्रकार की व्यवसायिक ट्रेड में प्रवेश ले सकते हैं। पूर्व की तरह इस बार भी आईटीआई में प्रवेश के लिये विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर इच्छित संस्थाओं एवं व्यवसायिक ट्रेड के क्रम का चयन (च्वॉइस फिलिंग) 10 जून तक कर सकते हैं।
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिरलानगर के अनुसार आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, स्टेनो, स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन व टेक्नोलॉजी तथा फाउण्ड्रीमैन इत्यादि व्यवसायिक ट्रेड में प्रवेश लिया जा सकता है। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे आवेदन में अपना नाम व अन्य जानकारी दसवी की अंकसूची के अनुसार ही भरें, जिससे प्रवेश के समय योग्यतानुसार दस्तावेजों के सत्यापन में दिक्कत न आए। प्रवेश के बाद चयनित विद्यार्थियों का समग्र ई-केवायसी कराया जायेगा। आवेदक समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवायसी पहले से ही करा सकते हैं।
आईटीआई में प्रवेश से संबंधित विस्तृत शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी के लिये नजदीकी आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है।