
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला ग्वालियर में राज्य शासन द्वारा प्रति वर्ष वाहन क्रय करने पर आरटीओ शुल्क में 50% की छूट दी जाती रही है। इसी क्रम में गत् वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा यह छूट प्रदान की गई थी । इस वर्ष आयोजित मेला में भी आरटीओ छूट संबंधी आदेश शीघ्र जारी किए जाने की माँग करते हुए आज बुधवार को मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र प्रेषित किए हैं ।
मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि ग्वालियर व्यापार मेला (GTF) में गत् वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी ऑटोमोबाइल्स पर गैर परिवहन यानों तथा छोटे परिवहन यानों पर रोड टैक्स में 50% छूट शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्राचार किया गया है । पत्रों में उल्लेख किया है कि ग्वालियर व्यापार मेला की ख्याति को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला अवधि के दौरान ऑटोमोबाइल्स पर रोड टैक्स में 50% छूट की घोषणा शीघ्र की जाए।
चेम्बर के पदाधिकारियों ने कहा है कि यह छूट मेला अवधि के दौरान विक्रित वाहनों के लिए ही हो । इस छूट से मेला के आकर्षण में काफी वृद्धि होती है और राज्य शासन को भी कम समय में अधिक राजस्व की प्राप्ति एक ही स्थान पर हो जाती है। यह छूट प्राप्त होने पर निश्चित ही ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला का भव्य व सफल आयोजन संभव होगा ।