टॉप न्यूज़

सिमरिया टेकरी डबरा हाईवे पर बड़ा हादसा : खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर की केबिन में ही फंस जाने से ऑन स्पॉट मौत

टक्कर इतनी तेज थी ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्रायवर ओमप्रकाश उसमें फंस गया

ग्वालियर। शहर से गुरुवार कि सुबह डबरा के लिए रवाना हुआ दशमेश कंपनी का एक ट्रक सिमरिया टेकरी स्थित हाईवे पर सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर की केबिन में ही फंस जाने से ऑन स्पॉट मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दशमेश कंपनी का ट्रक क्रमांक एमपी07 एचबी 2057 ग्वालियर से प्रतिदिन ट्रांसपोर्ट का सामान भरकर डबरा जाता है। गुरुवार को ट्रक ड्राइवर ओम प्रकाश बघेल (53) निवासी ग्राम लिधौरा पिछोर उसे चलाकर डबरा जा  रहा था। ट्रक समूदन से निकलकर सिमरिया टेकरी स्थित हाईवे के बीच पहुंचा, तभी अचानक सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक से जोरदार तरीके से टकराया। टक्कर इतनी तेज थी ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्रायवर ओमप्रकाश उसमें फंस गया।

हाईवे से निकल रही गाड़ियों के चालक ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की सहायता से जैसे-तैसे ड्राइवर को निकाला , पुलिस उसे लेकर डबरा सिविल अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।