राजनीति

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा: उनकी क्या विचारधारा है शायद आप भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाएंगे, सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा- ऐसे समय पर भारत की एकता, अखंडता पर सवाल खड़े करना समझ से परे

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट सबमिट 2025; PM की मौजूदगी ने इस समिट को ऐतिहासिक बनाया, 40,18000 करोड़ के निवेश घोषित हुए हैं

ग्वालियर। शुक्रवार की शाम ग्वालियर पहुँचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके सवालों को लेकर पलट वार करते हुए निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा प्रश्नकाल में रहते हैं। हमेशा भारत की एकता, अखंडता और मान सम्मान पर सवाल खड़े करना समझ से परे है। उन्होंने कहां 140 करोड़ जनता एक हो रही है, लेकिन कुछ तत्व हैं, जो भारत की प्रभुता ,भारत की एकता और जब सामने आतंकवादी और दुश्मन है, उस समय में भी प्रश्न करना समझ से परे है।

उन्होंने राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट पर कहा- नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उत्तर पूर्वी राज्यों का ऐतिहासिक निवेश का समिट आयोजित हुआ। इतिहास में पहली बार भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो उनकी आशा और अभिलाषा थी, आठों उत्तर पूर्वी राज्यों का निवेश का संगठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

हम लोग ने 9 रोड शो किए

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा-सात के सात राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ, मणिपुर के राज्यपाल के साथ आठों राज्यों को मिलाकर,बेंगलुरु से चेन्नई से मुंबई, दिल्ली से कोलकाता से अहमदाबाद फिर इंदौर तक यह रोड शोस ऑर्गेनाइज्ड हुए। इसके बाद एक-एक औद्योगिक समूह के साथ दिल्ली और मुंबई में मेरी स्वयं मुलाकात हुई।

आज इस मेहनत और मशक्कत का फल मिला

प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से आज यह विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय निवेश का सम्मिट सभी राज्यों के लिए दिल्ली में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने स्वयं इस समिट को ऐतिहासिक बनाया । आज के कार्यक्रम में 40,18000 करोड़ के निवेश, MOUSऔर LOI घोषित हुए हैं।  हर एक राज्य के लिए इसकी राशि सम्मिलित है । हर एक राज्य के लिए कम से कम 20000 करोड़ का निवेश इसमें सम्मिलित है। खास बात यह है कि भारत के सबसे बड़े औद्योगिक समूह के अध्यक्ष गण इस समिट में शामिल रहे।

समिट में 50 देश के राजदूत समिट में शामिल हुए

समिट में देशभर के एंटरप्रेन्योर उपस्थित रहने के साथ ही आज के कार्यक्रम में पीएम के वक्तव्य से संपूर्ण देश मंत्रमुग्ध हो गया।उत्तर पूर्वी क्षेत्र के प्रति हमारा संकल्प है कि निवेश धरातल पर उतरेंगे और समूचे उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए एक स्ट्रेटजी रोड मैप तैयार हो रहा है। इससे पहले हमने उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए अष्ट लक्ष्मी कार्यक्रम किया था।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने "राहुल गांधी" पर साधा निशाना

आतंकियों और पाकिस्तान को लेकर राहुल गांधी द्वारा सरकार पर टीका टिप्पणी करें जाने को लेकर सिंधिया ने कहा- राहुल गांधी जी की यही आदत है कि देश की एकता , अखंडता और देश के मान सम्मान पर प्रश्न काल करना, कहां 140 करोड़ जनता एक हो रही है, लेकिन कुछ तत्व हैं, जो भारत की प्रभुता ,भारत की एकता और जब सामने आतंकवादी और दुश्मन है, उस समय में भी प्रश्न करना सीमा से बैर है। क्या विचारधारा है शायद आप भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाएंगे ना हम दे पाएंगे । केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी की विचारधारा पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने देश के विदेश मंत्री को लेकर जो बयान दिया था, उस पर भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पलटवार किया है।है।