ग्वालियर। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ग्वालियर में वायु सुधार के लिए जन जागरूकता कार्य के अंतर्गत मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम 26 मई से 06 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शहर के प्रत्येक मार्गों पर सीएनडी वेस्ट सफाई, सॉलिड वेस्ट सफाई, अतिक्रमण, सीवर, जल प्रदाय इत्यादि कार्य विभागों द्वारा कराया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के जारी आदेशानुसार नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ग्वालियर में वायु सुधार के लिए जन जागरूकता कार्य के अंतर्गत मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम अंतर्गत 26 मई 2025 को राठौर प्रतिमा हजीरा से गोले का मंदिर पर पेंटिंग प्रतियोगिता, यातायात जागरूकता, पीयूसी चेकिंग आदि, 27 मई को फूलबाग से किलागेट तक जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसी प्रकार 28 मई को आईटीआई कॉलेज से नारायण बिहार संजय नगर पुल आईआईटीटीएम से से होते हुए पुरानी छावनी तक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वही 29 मई को पडाव चौराहा से गुरुद्वारा तक नुक्कड नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, जन भागीदारी द्वारा पार्क की सफाई, 30 मई को इंद्रगंज चौराहा से महाराज बाडा चौराहा तक मेगा ड्राइव पॉलीथिन नो प्लास्टिक जोन, 31 मई को गुरुद्वारा से इंद्रगंज चौराहा पर जन भागीदारी द्वारा दीवारों पर चित्रकारी विषय वायु सुधार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।