बिजनेस

चेम्बर का 120वाँ स्थापना दिवस:ग्वालियर में फिर बहेगी औद्योगिक विकास की धारा, ग्वालियर के लिए विकास के लिए पूरी ईमानदारी से चेम्बर का साथ दूंगा: ऊर्जा मंत्री तोमर

स्थापना दिवस ‌‘चेम्बर भवन‌’ में भव्यता से आयोजित, एमपीसीसीआई रिसोर्स पैनल का शुभारंभ , ग्वालियर से यूपीएसएसी में चयनित माधव अग्रवाल का किया सम्मान

ग्वालियर। मध्यप्रदेश का जब गठन हुआ तब ग्वालियर प्रदेश के चार महानगरों में औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता था।  आज हमारा ग्वालियर चौथे-पांचवें पायदान पर है। ग्वालियर में फिर औद्योगिक विकास की धारा बहेगी और यह आप सभी के सहयोग से संभव हो पायेगा।  मेरा रोम-रोम ग्वालियर के विकास के लिए काम आयेगा ।  मैं पूरी ईमानदारी के साथ ग्वालियर के विकास में चेम्बर ऑफ कॉमर्स का साथ दूंगा।  यह बात आज म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के 120वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए म.प्र. शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हमें अपने आने वाली पीढी के लिए ग्वालियर को अनुकूल बनाना होगा।  यह केवल बात करने से नहीं बल्कि आगे बढकर कार्य करने से होगा।  यह कहा जाता है कि माँ लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं जहां स्वच्छता का वास होता है। आज हम देखते हैं कि इंदौर कहां पहुंच गया है।  इसलिए हमें भी ग्वालियर में स्वच्छता को अपनाना होगा। इसलिए जून माह से सप्ताह में दो दिन पूरे शहर में स्वच्छता के लिए मैं यात्रा करूंगा।  हमारा शहर स्वच्छ होगा तो शहर में एक वातावरण बनेगा और लोग हमारे तरफ आकर्षित होंगे। आज हमारे ग्वालियर में भव्य एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है।  रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है। अंतर्राज्यीय बस अड्डा स्थापित हो चुका है।  ग्वालियर के विकास के लिए पक्ष-विपक्ष और चेम्बर ऑफ कॉमर्स सब मिलकर प्रयास करेंगे। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री से मिलकर ग्वालियर के विकास के लिए राशि जारी करने का अनुरोध किया है।  नगर निगम भी ग्वालियर के विकास की भावना के साथ कार्य करेगी।  उन्होंने 120वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, हरा-भरा तथा नशे से मुक्त करने के लिए प्रयास करें।  हम सकारात्मक सोच रखते हुए श्रद्घा, सबूरी और निष्ठा के साथ कार्य करें। 

विशिष्ट अतिथि महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा आज 120वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।  चेम्बर की इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए चेम्बर के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यगणों को हार्दिक शुभकामनायें। चेम्बर इसी प्रकार नित नई ऊंचाईयों को छुए, ईश्वर से यही कामना है।  ग्वालियर शहर के विकास में आप सभी का सहयोग इसी भांति प्राप्त होता रहे, ताकि हमारा ग्वालियर सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ आगे बढता रहे।  

इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि आज हम चेम्बर ऑफ कॉमर्स का 120वां स्थापना दिवस मना रहे हैं और अपने पूर्वजों द्बारा स्थापित किये गये इस वटवृक्ष की उपलब्धियों पर अभिभूत और गौरवान्वित हो रहे हैं। चेम्बर के प्रथम अध्यक्ष लाला भिकारीदास जी को आज मैं नमन करता हूँ कि उनके नेतृत्व में चेम्बर की सेवा यात्रा प्रारंभ हुई। वर्ष 1946 से 1991 से लगातार 46 वर्षों तक अध्यक्ष बाबू दुर्गाप्रसाद मण्डेलिया के नेतृत्व ने चेम्बर को सशक्त किया। श्रीकृष्ण दास गर्ग, डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल जी, डॉ. गोविंददास अग्रवाल और सतीश अजमेरा, विष्णुप्रसाद  गर्ग, अरविन्द अग्रवाल एवं विजय गोयल जी के कार्यकाल में चेम्बर ने उत्तरोत्तर प्रगति की ।  आज मैं सभी पूर्व अध्यक्षों को उनके द्बारा चेम्बर के लिए दिये गये योगदान एवं उनके कार्यकाल में मिली उपलब्धियों के लिए नमन करता हूँ।  आज हमारे पास चुनौती है हमारे स्वर्णिम इतिहास में नित नये अध्याय लिखने की ताकि जब चेम्बर का 150वां स्थापना दिवस मनाया जाये तो हमारी आने वाली पीढी भी हमारे द्बारा अर्जित की गई उपलब्धियों पर गर्व कर सके।  हमें ग्वालियर के दायरे से बाहर निकलकर पूरे मध्यप्रदेश के व्यापार एवं उद्योग का नेतृत्व करना है। चेम्बर का विस्तार पूरे मप्र में करना है।

उन्होंने कहा डिजिटलाइजेशन में डाटा की सुरक्षा पर कार्य करना है। चेम्बर के नवीन भवन का निर्माण करना। ग्वालियर में सीजीएसटी कमिश्नरेट की स्थापना कराना, हमारे प्रमुख लक्ष्यों में शामिल हैं। चैंबर अध्यक्ष ने इस अवसर पर सदस्यों से आव्हान किया कि वह अपनी चिंता/समस्याओं में चेम्बर को अपना भागीदार बनायें, चेम्बर आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा । 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास को पढ़कर उससे कुछ सीखने एवं अपने जीवन में अमल में लाना चाहिए, यही हमारे संस्थापकों को सच्ची श्र्द्धांजलि होगी।  हमें अपने पूर्वजों से जो  शिक्षाएं मिलती हैं, जैसे वह किसी भी कार्य को टालते नहीं थे, तत्काल और लगातार बैठकें करते थे । अपनी/संस्था की असफलता को स्वीकार करते थे। जिस तरह उन्होंने 31.07.1910 की बैठक में सदस्यता के प्रति उदासीनता को स्वीकार किया। 

वही वह नियमों का कड़ाई से पालन करते थे। , अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते थे। 31.07.1910 को लाला रामजीदास वैश्य का डेमोंस्ट्रेटिव भाषण इसका उदाहरण है। 

 दूरदर्शी सोच रखते थे। (जब विलायती शक्कर पर लगान, माल वापस होने पर लगान की वापसी आदि),  एक-दूसरे से लड़ते नहीं थे, और पद के लालची नहीं थे।  ऐसा कोई कार्य नहीं करते थे जिससे किसी व्यापारी को नुकसान हो। (जैसे नकली चंदेरी की भी अनुमति दी गई) । 

मानसेवी सचिव ने बताया कि इस कार्यकाल में चेम्बर के इतिहास एवं दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन के साथ ही डिजिटल पेमेंट की शुरुआत हुई, चेम्बर की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सोलर प्लांट का लोकार्पण किया गया। फायर फाइटिंग सिस्टम, डीपी मंडलीय सभागार का रिनोवेश एवं नवीन रिकॉर्डरूम जिसमे पूरा इतिहास संरक्षित करके रखा गया है। 

एमपीसीसीआई रिसोर्स पैनल का शुभारंभ:- शहर के युवा उद्यमियों को अपना नवीन व्यापार एवं उद्योग लगाने के लिए एमपीसीसीआई रिसोर्स पैनल का आज शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं महापौरशोभा सिकरवार द्बारा किया गया।  यह चेम्बर का नवाचार है, जिसका प्रचार-प्रचार ग्वालियर शहर के शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से किया जायेगा।  रिसोर्स पैनल की प्रति संलग्न है।

 यूपीएसएसी में चयनित माधव अग्रवाल का सम्मान

चेम्बर की सदस्य फर्म मैसर्स आरआरटी कम्पनी के संचालक राकेश अग्रवाल के पुत्र  माधव अग्रवाल ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में ऑल इण्डिया में 16वीं रैंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। चेम्बर के कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने इस मौके पर उनका परिचय देते हुए कहा कि माधव अग्रवाल द्बारा अपनी इस उपलब्धि से न केवल ग्वालियर शहर अपितु ग्वालियर अंचल का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्बारा दीप प्रज्जवलन एवं चेम्बर के संस्थापक सदस्यों के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । अतिथियों का सम्मान पदाधिकारियों ने फलों की टोकरी एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।

प्रारम्भ में स्थापना दिवस की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना एवं भगवान श्रीकृष्णजी के ऊपर ठुमरी (कत्थक नृत्य) से वाणी पाठक एवं नित्या पाठक की शानदार प्रस्तुत से हुईं । मुख्य अतिथि ने उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया 

कार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल एवं आभार उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने व्यक्त किया। इस मौके पर संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षद्बय-डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, अरविन्द अग्रवाल, उपाध्यक्षद्बय जीएल भोजवानी,  सुरेश बंसल, पारस जैन, मानसेवी संयुक्त सचिव पीताम्बर लोकवानी,  ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष-कैलाश लहारिया सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण एवं काफी संख्या में चेम्बर सदस्य उपस्थित रहे।रहे।