
ग्वालियर। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 नई दिल्ली भारत मंडपम में बीते दिनों एमपीसीसीआई का प्रतिनिधिमण्डल चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में शामिल हआ। प्रतिनिधिमण्डल में कार्यकारिणी समिति सदस्य-आशुतोष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अभिषेक गोयल, नंदकिशोर गोयल, मनोज बंसल और राहुल शर्मा शामिल रहे।
राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 में देश के ख्यातिनाम उद्योगपति रिलाइंस समूह के मुकेश अंबानी, अडानी समूह के गौतम अडानी, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, अंबुजा समूह के हर्ष निगौतिया के साथ ही देश-विदेश के उद्योगपति और उद्यमी उपस्थित रहे। इस समिट में मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।
चेम्बर के प्रतिनिधिमण्डल ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड स्टेट के स्टॉल का भ्रमण कर, ग्वालियर-चंबल संभाग में इन राज्यों से व्यापार की संभावना पर भी बात की। साथ ही वेदांता समूह के चेयरमैन को एमपीसीसीआई की ओर से आमंत्रण देते हुए उन्हें ग्वालियर आगमन के लिए आमंत्रित भी किया।