अपना शहर

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम ; कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने श्रमदान कर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, पुरानी छावनी तक चलाया अभियान

मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम एवं जल गंगा संवर्धन अभियान में मुराद नदी पर अभियान चलाकर साफ सफाई कराई तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

ग्वालियर। महानगर में वायु सुधार के लिए जन जागरूकता कार्य के अंतर्गत मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज बुधवार को कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व आमजनों द्वारा श्रमदान कर हुरावली मुराद नदी पर अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।  

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कर उनकी साफ सफाई की जा रही है। साथ ही आम नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर को डस्ट फ्री करने के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत मेगा डस्ट फ्री अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज बुधवार को हुरावली  नदी एवं आईटीआई कॉलेज से नारायण बिहार संजय नगर पुल आईआईटीटीएम से होते हुए पुरानी छावनी तक जन जागरूकता अभियान चलाया।

हुरावली मुरार नदी क्षेत्र में बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष  मुन्नालाल गोयल, एसडीएम अतुल सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने सहभागिता कर श्रमदान किया और आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।किया।