अपना शहर

विकास कार्यों की समीक्षा; आईएसबीटी बनकर तैयार है, नए बस स्टेण्ड से बसों का संचालन भी शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए, शहर विकास के लिये सभी विभाग मिलकर कार्य करें : प्रभारी मंत्री सिलावट

प्रभारी मंत्री ने शहर विकास के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुरार सर्किट हाउस में की बैठक, शहर विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए

ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के लिये केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के माध्यम से अनेक विकास योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर ग्वालियरवासियों को अनेक सौगातें मिलेंगीं और उनका जीवन स्तर भी बेहतर होगा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को ग्वालियर में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। 

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मुरार सर्किट हाउस में आयोजित हुई, जिसमें शहर विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, संभागीय आयुक्त  मनोज खत्री, डीआईजी  अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम एवं गजराराजा मेडीकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ उपस्थित थे।  

प्रभारी मंत्री सिलावट ने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्वालियर में चल रहे विकास कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग आवश्यक है। वरिष्ठ अधिकारी प्रतिमाह सभी विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करें, ताकि कार्य तीव्रता से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जा सकें। 

प्रभारी मंत्री ने गत दिनों ग्वालियर में चल रहे विकास कार्यों का भ्रमण कर निरीक्षण में दिए दिशा-निर्देशों के पालन-प्रतिवेदन पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा ग्वालियर का अत्याधुनिक आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड) बनकर तैयार हो गया है। इस नए बस स्टेण्ड से बसों का संचालन भी शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए। इसके लिये बस संचालकों की बैठक कर व्यवस्थायें चाक-चौबंद की जाएं। 

प्रभारी मंत्री ने इंटक मैदान सब्जी मंडी में सुधार के लिये दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही भ्रमण के दौरान हजीरा चौराहा, पटेल स्कूल के संबंध में भी किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने महाराज बाड़ा, छत्री मैदान एवं अन्य स्थानों पर किए गए निरीक्षण के दौरान जो कार्य बताए गए थे, उसकी भी समीक्षा की। 

जल गंगा संवर्धन अभियान को बनाएँ जन आंदोलन 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्वालियर जिले में किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए। शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में पुरानी जल संरचनाओं का सुधार करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में खेत तालाबों का अधिक से अधिक निर्माण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में समाज के सभी वर्गों को जोड़कर जल संरक्षण के कार्यों के लिये प्रेरित किया जाए। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि ग्वालियर जिले में पुराने एवं ऐतिहासिक कुँए, बावड़ियों को भी चिन्हित कर उनके सुधार का अभियान चलाया जाए। 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने अभियान की समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया कि बरसात के दौरान वृहद वृक्षारोपण के कार्य को भी हाथ में लिया जाए। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षारोपण के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” लगाने का अभियान चलाया जाए। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र का हर नागरिक कम से कम एक पेड़ लगाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिये भी हों विशेष प्रयास 

प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने यातायात व्यवस्था की समीक्षा में कहा है कि शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिये विशेष प्रयास किए जाएं। प्रशासन के साथ-साथ समाज को भी इससे जोड़ा जाए। व्यापारिक संगठनों से भी इस संबंध में चर्चा कर सुझाव लिए जाएं। यात्री वाहन, स्कूल बस एवं अन्य वाहनों के सुचारू संचालन के लिये रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाए।