अपना शहर

जल गंगा संवर्धन अभियान; जल संरचनाओं के संरक्षण व संवर्धन को बनाएँ जन आंदोलन, जल संरक्षण और वृक्षारोपण को दें प्राथमिकता ; प्रभारी मंत्री सिलावट

शारदा विहार की ऐतिहासिक बावड़ी का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में की अभियान की समीक्षा

ग्वालियर। जल संरचनाओं के संरक्षण के लिये प्रदेशभर में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्वालियर जिले में भी जल संरचनाओं को संवारने का कार्य किया जा रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर भ्रमण के दौरान सिटी सेंटर स्थित शारदा विहार की ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व की बावड़ी का अवलोकन किया। उन्होंने ऐतिहासिक बावड़ी के संरक्षण और साफ-सफाई के लिये समाज के सभी वर्गों को जोड़कर कार्य करने की हिदायत प्रशासनिक अधिकारियों को दी। 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने ग्वालियर भ्रमण के दौरान न केवल पुरानी जल संरचनाओं का निरीक्षण किया बल्कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी विभागीय समीक्षा में निर्देश दिए हैं कि जितने भी जलाशय जिले में स्थित हैं, उनकी एवं सभी नहरों की सफाई का काम भी प्राथमिकता से करें। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय को भी निर्देशित किया है कि ग्वालियर जिले में ऐतिहासिक बावड़ियों और कुँओं को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार व साफ-सफाई का कार्य हाथ में लिया जाए। 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा है कि जिले की 25 ऐतिहासिक बावड़ियों और 25 तालाबों का प्रथम चरण में चिंहित कर उनके जीर्णोद्धार का कार्य अभियान के तहत किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि यह अभियान केवल शासकीय अभियान नहीं है, यह अभियान जन-जन का अभियान है। इस कार्य में समाज के सभी वर्गों को जोड़कर जन आंदोलन के रूप में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। 

कलेक्टर ने बताया कि ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेत तालाबों के साथ-साथ जल संरचनाओं के संरक्षण का कार्य सभी की सहभागिता के साथ किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में स्थापित पुरानी बावड़ियों और कुंओं का चिन्हांकन कर उसके जीर्णोद्धार का कार्य भी सभी के सहयोग से हो रहा है। समाज के सभी वर्गों को इससे जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। 

बरसात में एक पेड़ माँ के नाम अभियान भी सार्थक बने 

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया है कि बरसात के दौरान शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान भी समाज के सभी वर्गों के सहयोग से चलाया जाए। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले का हर निवासी कम से कम एक पेड़ अनिवार्यत: रोपे और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ले, ऐसा माहौल बनाया जाए। वृहद वृक्षारोपण के लिये अभी से कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी शासकीय विभागों को भी इसमें सक्रिय भूमिका के लिये निर्देशित किया जाए। 

 निगमायुक्त ने बैठक में बताया कि नगर निगम के माध्यम से शहरी क्षेत्र के उद्यानों में वृक्षारोपण के साथ ही अन्य उपलब्ध स्थानों पर वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी डिवाइडरों को हरा-भरा करने के लिये निगम की ओर से कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। बरसात के दौरान शहर का हर डिवाइडर हरा भरा होगा। इसके साथ ही शहर को डस्ट फ्री बनाने की दिशा में भी निगम कार्ययोजना बनाकर प्रतिदिन कार्य कर रहा है। 

निगम अमले ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पुराने कुएं और बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए किया श्रमदान

नगर निगम ग्वालियर द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्राकृतिक जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत दशकों पुरानी बावड़ी, कुआं, तालाब तथा अन्य जल स्रोतों की सफाई का काम किया गया तथा इनके आस-पास जो गंदगी, गाजर घास तथा अतिक्रमण कर लिया था उसे दूर हटाया गया। इस अभियान का उद्देश्य है कि पानी के प्राकृतिक जल स्रोतों को फिर से उपयोग में लाया जाए, इसके लिए बरसात का जल इनमें सहेजने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत जलविहार स्थित बावड़ी की सफाई कर पिछले शनिवार से हो चुकी है। जल गंगा संवर्धन अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार सुबह नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग का अमला बिरला नगर, एएमआई शिशु मंदिर, सैकेंड बटालियन कंपू पहुंचा। वहां स्थित कुंआ, बावड़ी सहित अन्य जल स्रोतों की सफाई करवाई गई। मैदानी जगहों पर सफाई कुछ इस तरह से की गई है कि जिससे वहां भरने वाला बरसात का पानी सीधे कुआं तथा बावड़ी तक पहुंच जाए। अभियान के नोडल अधिकारी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में जनता भी शामिल हो सकती है या इस बात की जानकारी दे सकती है कि उनके क्षेत्र में कोई प्राकृतिक जल स्रोत है। हमारी टीमें वहां पहुंचेगी जल स्रोत की सफाई करने का काम करेंगी।

उल्लेखनीय है कि जल गंगा सवंर्धन अभियान अंतर्गत  31 मई 25 को ग्वालियर विधानसभा अंतर्गत सेनापति हनुमान मंदिर बिरला नगर, पूर्व विधानसभा अंतर्गत सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर थीम पार्क, दक्षिण विस में गजराजा स्कूल, जीवाजी चौक बाडा पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।