
ग्वालियर। जिले की भितरवार तहसील के ग्राम गाजना में अग्नि दुर्घटना से प्रभावित अरविंद आदिवासी के परिवार को जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से आर्थिक राहत उपलब्ध कराई गई है। साथ ही राज्य शासन से सहायता के लिये प्रकरण बनाकर भेज दिया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने भितरवार एसडीएम को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम भितरवार डीएन सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवार को तत्काल 10 हजार रूपए नगद, 50 किलोग्राम राशन एवं मसाले, तेल, नमक, आटा व बर्तन इत्यादि सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। परिवार को फिलहाल पंचायत भवन में आश्रय दिलाया गया है। साथ ही मकान की क्षति पर 11 हजार रूपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसके अलावा जनहानि पर 4 लाख रूपए की राहत राशि स्वीकृत करने के लिये प्रकरण बनाया है। इस अग्नि दुर्घटना में अरविंद आदिवासी के आधारकार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य कागजात जल गए हैं, ये सभी कागजात पिछोर जिला शिवपुरी के बने हैं। पिछोर तहसीलदार से संपर्क किया गया है। सभी कागजात मिलते ही कोषालय में बिल लगा दिए जायेंगे।
एसडीएम सिंह ने बताया कि ग्राम गाजना में बुधवार की रात अरविंद आदिवासी अपने घर (झौंपड़ी) की कुंदी लगाकर किसी काम से बाहर निकल गए थे। घर के अंदर उसकी पाँच वर्षीय बिटिया सुहाना सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात कारण से झौंपड़ी में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस अग्नि दुर्घटना में सुहाना की मृत्यु हो गई।
डिप्टी सीएम शुक्ल 19 अप्रैल को ग्वालियर आयेंगे
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 19 अप्रैल को दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री इस दिन सुबह दतिया में माता पीताम्बरा शक्ति पीठ के दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से सुबह 10 बजे ग्वालियर सर्किट हाउस पहुँचेंगे और जनप्रतिनिधियों, जन सामान्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम शुक्ल दोपहर 12.30 बजे जीआर मेडीकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे। शुक्ल दोपहर बाद 3 बजे शनिश्चरा मंदिर के लिये प्रस्थान करेंगे। शनिश्चरा मंदिर के दर्शन के बाद बड़ागाँव-नावली जिला मुरैना में पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन वापस पहुँचकर राजधानी एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।