अपना शहर

भृगु भार्गव समाज की साधारण सभा बैठक; टेकरी सरकार पर भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोनू चौधरी युवा और रेनू दुबे महिला अध्यक्ष नियुक्त

भगवान परशुराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष उमा भार्गव सहित सर्वसम्मति से मनोनित किए दोनों पदाधिकारी

ग्वालियर। टेकरी सरकार पर चल रहे भगवान परशुराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भृगु भार्गव समाज की एक साधारण बैठक में आज प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष उमा भार्गव प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष अशोक गौतम एवं महामंत्री नरेंद्र शर्मा द्वारा सर्वसम्मति से सोनू चौधरी को जिले का युवाध्यक्ष और रेनू दुबे को महिला अध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर भृगु भार्गव समाज के सभी वरिष्ठजन और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सोनू चौधरी  ने अपनी नई जिम्मेदारी के लिए सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि समाज को जहां मेरी जरूरत पड़ेगी वहां मैं दिन रात खड़े रहने के लिए तैयार हूं । सोनू चौधरी समाज में कई दिनों से समाज सेवा में है । उनके इसी समाज हित कार्यों को देखते हुए समाज ने ये जिम्मेदारी दी है।

 भृगु भार्गव समाज की एक साधारण बैठक में मौजूद  कैलाश नारायण पाण्डेय, सुनील शर्मा, ब्रजेश शर्मा, पुरुषोत्तम भार्गव, परमानंद शर्मा, एमडी शर्मा, अरुण शर्मा,घनश्याम भार्गव, टेकरी सरकार के महंत दिनेश दास महाराज, विनोद कोटिया, अभिषेक पाण्डेय ने सोनू चौधरी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।दी।