
ग्वालियर। अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर व सभापति मनोज तोमर के द्वारा 14 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं हेलमेट का वितरण किया गया। ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगजनों को बेहद खुशी हुई, क्योंकि दिव्यांग होने के कारण यह सभी जन चलने में लगभग असमर्थ थे। अब वह बिना किसी सहारे के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।
गुड़ागुड़ी का नाका स्थित नगर निगम के फायर ब्रिगेड सब स्टेशन पर पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर व सभापति मनोज तोमर के द्वारा सोमवार को 14 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का निशुल्क वितरण किया गया। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिल जाने से यह लोग अब बिना किसी के आश्रित हुए अपनी मर्जी से शहर में कहीं भी आ जा सकते हैं। इसके साथ ही यह अपना छोटा-मोटा व्यवसाय भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के नेता कमल माखीजानी , उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय अधिकारी सौरभ शाक्य उपस्थित रहे।
14 दिव्यांग जनों को मिली मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल
हरीश तोतलानी, शंकर भगत कुशवाहा, इकबाल खान , यूनुस खान, बालक दास , विजय जाटव, सुश्री रितु नामदेव ,सुश्री रजनी सेन, इसराइल खान, सुश्री प्रभा जाटव, दिनेश कुमार सलूजा, पूरन सिंह कुशवाहा को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।