
ग्वालियर। “नमामि गंगे योजना” के तहत मुरार नदी के जीर्णोद्धार के लिये किए जा रहे कार्यों का कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने विभागीय अधिकारियों के साथ भ्रमण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, मुरार नदी जीर्णोद्धार कार्य से जुड़े गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने नमामि गंगे योजना के तहत मुरार नदी के जीर्णोद्धार के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण में उन्होंने कहा कि मुरार नदी में मिलने वाले गंदे पानी को चिन्हित करने एवं मुरार नदी के जल को रोकने के लिये किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करने हेतु सात दिन में ड्रोन से सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि मुरार नदी में अतिक्रमण का कोई भी प्रकरण चिन्हित होता है तो उस पर तत्परता से कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर चौहान ने जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि मुरार नदी के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ जनभागीदारी से करने के प्रयास किए जाएं। बरसात से पूर्व मुरार नदी से गाद हटाने के लिये विशेष अभियान चलाकर कार्य किया जाए। वृक्षारोपण के कार्य को भी जन आंदोलन बनाया जाए।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मुरार नदी के जीर्णोद्धार के लिये किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया योजना के तहत निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। ड्रोन सर्वे के माध्यम से नदी में मिलने वाले गंदे पानी के स्थानों को चिन्हित करने के साथ अतिक्रमण को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।
पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने मुरार नदी जीर्णोद्धार के लिए जनभागीदारी और आमजनों के संयुक्त प्रयासों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
“जल गंगा संवर्धन अभियान” में बैसली नदी पर किया श्रमदान
“जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत सोमवार को बैसली नदी पर जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्था सर्वे भवन्तु सुखिन व अन्य प्रस्फुटन समितियों एवं छात्रों ने नदी गहरीकरण व साफ-सफाई का काम किया। साथ ही पौधे रोपकर उन्हें ट्रीगार्ड व कांटों की बाड़ लगाकर सुरक्षित किया।
हुरावली चौराहे के समीप किए इस श्रमदान कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभागीय पदाधिकारी सहित अन्य सेवाभावी कारसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण व संवर्धन कार्य करने की शपथ भी ली।