अपना शहर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सर्वे ; शहर की वायु गुणवत्ता में पिछले में एक वर्ष में 332 दिन रहा सुधार, बोर्ड की टीम ने संतोष जाहिर किया

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने निगम अधिकारियों को बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश, महाराज बाड़े पर हवा में So2 की मात्रा अधिक मिलने पर कंट्रोल के निर्देश दिए

ग्वालियर। केंद्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के डॉ योगेंद्र सक्सेना ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश तथा नगर निगम अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार को देखा। बैठक में भवन अधिकारी  पवन शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शुभम साहू, कंसल्टेंट सुश्री दीपाली पांडे आदि उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी पवन सिंघल ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर शहर की वायु गुणवत्ता को देखा एवं शहर में एक वर्ष में वायु गुणवत्ता के 365  दिन में से 332 दिन वायु गुणवत्ता में सुधार मिलने पर 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ सक्सेना ने संतोष जाहिर किया। इसके साथ ही निर्देशित किया कि शहर के आस-पास पलारी या कचरा न जलाया जाए इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। 

भ्रमण के दौरान शहर में चार स्थानों पर लगे  प्रदूषण मापने  के यंत्रों को भी बोर्ड की टीम ने देखा। जिसमें महाराज बाड़े पर लगे यंत्र में सल्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ी मिलने पर उसको कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही टीम ने निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए और इसकी कार्य योजना अभी से बनाए।बनाए।

शा.प्रावि कन्या तेली की बजरिया को फर्नीचर एवं पंखे की व्यवस्था सभापति ने वार्ड समिति निधि से की
नगर निगम परिषद में सभापति मनोज सिंह तोमर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या तेली की बजरिया में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर एवं पंखे की व्यवस्था वार्ड समिति की निधि से की गई है।
सभापति  मनोज सिंह तोमर ने विद्यालय की मांग पर छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर एवं पंखों की व्यवस्था अपनी निधि से की गई। इस अवसर पर सभापति तोमर ने कहा कि शासकीय विद्यालयों में छात्रों को अच्छी शिक्षा गुणवत्तायुक्त मिले इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, आगे भी विद्यालय की मांग अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।जाएगी।