टॉप न्यूज़

ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने उप मुख्यमंत्री शुक्ल की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक

जिले के प्रभारी मंत्री सिलावट एवं मंत्रिगण कुशवाह व तोमर की मौजूदगी में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

भोपाल/ ग्वालियर। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्वालियर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर भोपाल स्थित मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक ली और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्वालियर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी व खाद्य प्र-संस्करण मंत्री  नारायण सिंह कुशवाह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में यह बैठक हुई। प्रभारी मंत्री सिलावट एवं मंत्रीद्वय  कुशवाह व तोमर ने जेएएच सहित जिले के अन्य अस्पतालों की आवश्यकताओं के संबंध में उप मुख्यमंत्री शुक्ल का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही कार्यों के प्रस्ताव भी रखे। 

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जयारोग्य अस्पताल, ग्वालियर में सीटीवीएस (कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी) विभाग के आवश्यक पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार करने और अस्पताल भवन के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को शीघ्रता एवं प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जेएएच समूह सहित ग्वालियर के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में अधोसंरचना विकास, मानव संसाधन (चिकित्सकीय स्टाफ) व उपकरण उपलब्धता की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री  सिलावट ने जीआर मेडिकल कॉलेज एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह की आवश्यकताओं जैसे-नवीन पीजी छात्रावास, नवीन सभागार, अकादमी भवन, टीबी अस्पताल, आवास आदि के संबंध में उप मुख्यमंत्री  शुक्ल के समक्ष प्रस्ताव रखे। साथ ही रिक्त प्रोफेसर के पदों की पूर्ति के लिये प्रस्ताव रखा। उन्होंने जिले के भवन विहीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों के नवीन भवन निर्माण, कार्यालय भवन, अल्ट्रासाउण्ड मशीन, डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की पूर्ति के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव रखे। 

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विभागीय अधिकारियों को ग्वालियर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिये जल्द से जल्द आवश्यक स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके लिए आवश्यक अधोसंरचना विकास, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और चिकित्सकीय स्टॉफ की पर्याप्त नियुक्ति सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त  तरुण राठी तथा संचालक नीरज कुमार सिंह उपस्थित रहे।रहे।