ग्वालियर। विवि थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही में थाटीपुर गांव से चोरी स्कूटी बरामद कर ली है। ग्वालियर ब्रेकिंग ने इस चोरी की खबर को प्राथमिकता से फ्लैश किया था, जिसके बाद विवि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दो दिन में ही स्कूटी बरामद कर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। विवि पुलिस ने हरिशंकरपुरम से एक वाहन चोर को पकड़ा है और उससे चोरी की स्कूटी जब्त की है।
ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। एएसपी क्राइम श्रीकृष्ण लालचंदानी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में चोरी के वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये थे।
वरिष्ठ अधिकारियों केे इस निर्देशों के बाद सीएसपी विवि हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विवि को थाने की टीम के साथ चोरी गई सुजुकी एक्सेस स्कूटी तथा आरोपी की तलाश में लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर संदिग्ध आरोपी को चिन्हित किया। बीते दिनों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 12 अप्रैल को ठाठीपुर गांव, सिटी सेंटर ग्वालियर से चोरी स्कूटी हरिशंकरपुरम में एक व्यक्ति के पास देखी है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो हरिशंकरपुरम की गली में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी क्र-एमपी 07 एसजी-8878 सफेद कलर की चलाते दिखाई दिया, जिसने पुलिस को देख स्कूटी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को एमरोन ग्रीन वार्ड नं.62 बडागांव हाईवे ग्वालियर हाल निवासी खुरैरी थाना मुरार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से सुजुकी एक्सेस स्कूटी के संबंध में गहन पूछताछ की तो उसके द्वारा यह स्कूटी थाटीपुर गांव, सिटी सेंटर स्थित एक घर से चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी को विधिवत जब्त कर आरोपी को चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया है।
दो दिन में चोरी की स्कूटी बरामद कर चोर गिरफ्तार
घटनाक्रम के अनुसार बीती 13 अप्रैल को फरियादी अभिषेक यादव निवासी थाठीपुर गांव सिटी सेन्टर ग्वालियर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12.04.2025 को सुबह मेरा भाई किराने की दुकान पर सामान लेने घर के पोर्च में खड़ी स्कूटी लेने गया तो पोर्च में मेरी सुजुकी एक्सेस स्कूटी नही थी। घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति मेरी सुजुकी एक्सेस स्कूटी को चोरी कर ले जाते दिखा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना विवि में आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। ग्वालियर ब्रेकिंग ने इस चोरी की खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था, खबर के असर के बाद विवि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही में दो दिन में ही स्कूटी बरामद कर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
*बरामद मशरूका:-* चोरी गई सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक एमपी-07-एसजी-8878 की जब्त।