
ग्वालियर। जरूरतमंद विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज अर्थात यूपीएससी एवं एमपी-पीएससी की तैयारी कराने के लिये संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क किताबें और नोट्स उपलब्ध कराए गए हैं। नायब तहसीलदार दीपक धाकड़ द्वारा उपलब्ध कराई गईं इन पुस्तकों का वितरण श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य बीपीएस जादौन द्वारा किया गया।
ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर जिला प्रशासन एवं आदर्श परिवार व आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से श्रीमंत माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय परिसर में यह नि:शुल्क कोचिंग संचालित हो रही है। कोचिंग की मॉनिटरिंग जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी विवेक कुमार द्वारा की जा रही है। कोचिंग में नियमित साप्ताहिक टेस्ट सीरीज भी संचालित हो रही है।
निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के सहायक संचालक राजू सिंह कुशवाह ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं कोचिंग समम पर उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कोचिंग से जुड़ने के लिए मोबाइल नं. 7089447620 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।