
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अप्रैल को ग्वालियर में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने शुक्रवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने नवनिर्मित सीएम राईज स्कूल के अवलोकन के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया है कि 24 अप्रैल से पूर्व भवन में जो भी छोटे-मोटे कार्य शेष रहे हैं उन्हें पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह बिरलानगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।थे।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल 19 अप्रैल को ग्वालियर आयेंगे, मेडीकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में होंगे शामिल
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 19 अप्रैल को दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। शुक्ल इस दिन सुबह दतिया में माता पीताम्बरा शक्ति पीठ के दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से 10 बजे ग्वालियर सर्किट हाउस पहुँचेंगे और जनप्रतिनिधियों, जन सामान्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उप मुख्यमंत्री शुक्ल दोपहर 12.30 बजे गजराराजा मेडीकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे। शुक्ल दोपहर बाद 3 बजे शनिश्चरा मंदिर के लिये प्रस्थान करेंगे। शनिश्चरा मंदिर के दर्शन के बाद बड़ागाँव-नावली जिला मुरैना पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँचकर राजधानी एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।