
ग्वालियर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान कार्यकतार्ओं ने राहुल गांधी मुदार्बाद और राहुल गांधी चोर है के नारे लगाए।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की 5000 करोड़ से अधिक की संपत्ति को गांधी परिवार ने अपने नाम कर लिया और उसमें हुआ घोटाला अपने घर ले गए। देश की जनता अब उनसे हिसाब और जवाब मांग रही है। अब जब ईडी सही दिशा में जांच कर रही है, तब ये दोनों ईडी कार्यालय जाकर अधिकारियों को धमकाने और जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन,आंदोलन और पुतला दहन किया जा रहा है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने कहा कि देश के चर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का चार्जशीट में नाम आना और उसके बाद उनका यह कहना की जांच एजेंसियां पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। उसके बाद हमारा यह कहना है कि ईडी देश की एक सर्वोच्च संस्था है, जो बड़े घोटालों को उजागर कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर घोटाले के आरोप उनकी ही सरकार के समय दर्ज किए गए थे। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अखबार को एक नकली संस्था "यंग इंडियन लिमिटेड" बनाकर उसकी संपत्तियां हड़प ली। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर देश की जांच एजेंसियों पर सवालिया निशान खड़ा करने वाली कांग्रेस और गांधी- परिवार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, कमल माखीजानी, विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया, बृजेंद्र सिंह जादौन, राकेश माहौर, दीपक शर्मा, मुलायम सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, शैली शर्मा, जितेंद्र घुरैया, भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल भदौरिया,अमित जैन, शैलू चौहान, लखन तोमर,सुमित शर्मा,अंकित राजपूत,विवेक पाल, हिमांशु शर्मा, नीरज जैन,प्रतीक शर्मा,मोनू सिकरवार, मनोज राजपूत,मनोज शुक्ला,धर्मेंद्र यादव,यश पाराशर, हरिओम गौड, रूपेंद्र चौहान, गौरव बाजपेई, ऋषभ श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।