
ग्वालियर। पीएम नरेन्द्र मोदी अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में श्री आनंदपुर धाम में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा वापस वायुसेना विमानतल महाराजपुरा आए । यहाँ ग्वालियर में पीएम के विशेष विमान को क्लीयरेंस नहीं मिलने पर वह लगभग 01 घण्टे से ज्यादा समय तक उड़ान नहीं भर सके । दिल्ली के पालम वायुसेना लैंडिंग क्षेत्र में बारिश की वजह से उनके विमान को ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से क्लीयरेंस नहीं मिला सका था। इसके बाद यहाँ से उन्होंने विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
वायुसेना विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी को जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया व प्रेमसिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विदाई दी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, कलेक्टर रुचिका चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।