
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को मुरार बैसली नदी पर चल रहे जलसंरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए मुरार नदी पर सेवाभावी नागरिकों द्वारा वृहद स्तर पर किए गए वृक्षारोपण की सराहना की। उन्होंने इस कार्य को सभी के लिए अनुकरणीय बताया। साथ ही यहाँ पर पेड़ लगाने वाले सभी सेवाभावी नागरिकों को बधाई दी।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में जलसंरक्षण और संवर्धन के लिये जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन एवं भावी पीढ़ियों के भविष्य के लिये जलसंरक्षण जरूरी है । इस अभियान में नदी व तालाबों किनारे बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराया जा रहा है। साथ ही नदियों में प्राकृतिक बरसाती नालों के बहाव क्षेत्र में आने वाले अवरोधों को हटाकर उन्हें स्वच्छ करने का काम भी किया जा रहा है ।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि रमौआ डेम से लेकर जड़ेरूआ डेम तक बहने वाली 12.5 किमी लम्बी बैसली नदी ग्वालियर की लाईफ-लाईन है । इस नदी के बहाव क्षेत्र के अवरोधों से नदी को अतिक्रमण मुक्त कराकर सुन्दर और स्वच्छ बनाया जाना सरकार एवं समाज दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि मुरार नदी के जीर्णोद्धार कार्यों के अवलोकल के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी आमंत्रित किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल तथा विनोद शर्मा, मुकेश दुबे, अजय गुप्ता, मुलायम सिंह यादव हेमंत पाल, भूपेन्द्र बघेल (गंजू), सुरेश मोंगिया व आशीष बागरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।