अपना शहर

खासगी बाजार में आधी रात में लगी आग; तीन मंजिला मकान में लगी आग में 5 सिलेंडर फटे: दो दमकलकर्मी और एक बच्चा घायल, 22 गाड़ी पानी डालकर 5 घंटे में पाया काबू

आग पर काबू पाने के लिए मालनपुर एवं एयरफोर्स स्टेशन महाराजपुरा को भी सूचना देकर बुलाया,फायर अमले के घायल दोनों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया है

ग्वालियर। लश्कर क्षेत्र के घनी आबादी वाले खासगी बाजार में एक तीन मंजिला मकान में आधी रात में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर एक के बाद एक 5 सिलेंडर फटे। वही आग बुझाने के प्रयास में जूटे नगर निगम के फायर अमले के दो कर्मचारी और एक बच्चा घायल भी घायल हो गए। फायर अमले के दोनों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया  है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। आग इतनी भीषण थी फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ी पानी डालकर फायर अमले ने छह घंटे में आग पर काबू पाया है।

 चिटनिस की गोठ (खासगी)चावड़ी बाजार लश्कर में बीती रात लगभग रात्रि 2:00 बजे मकान में अग्नि दुर्घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम पर जैसे ही प्राप्त हुई फायर अमले ने तत्काल  मौके पर पहुंचकर 22 गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। नगर निगम के फायर ऑफिसर के अनुसार चिटनिस की गोठ में एक तीन मंजिला मकान में रात्रि में लगभग 2 बजे आग लग गई थी। जिसकी सूचना महाराज बाड़े के फायर अमले को मिलने पर तत्काल फायर अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके साथ ही मालनपुर एवं एयरफोर्स स्टेशन महाराजपुरा को भी सूचना देकर बुलाया तथा लगभग 22 गाड़ी पानी डालकर सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के अंतिम चरण में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसमें फायर अमले के दो कर्मचारी परसोत्तम एवं  योगेश घायल हो गए, उन्हें परिवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। नगर निगम आयुक्त संघ  प्रिय के निर्देश पर उपायुक्त  सत्यपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे।

निगमायुक्त पहुंचे घायल कर्मचारी से मिलने अस्पताल

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने  अस्पताल पहुंचकर अग्नि दुर्घटना में घायल कर्मचारियों से मिलकर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली तथा अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों से उनके समुचित उपचार की चर्चा की और कर्मचारियों से चर्चा कर उनको आश्वस्त किया कि वह किसी भी प्रकार की चिंता न करे पूरा निगम परिवार उनके साथ है।