
ग्वालियर। जिले के डबरा हाईवे बरेठा रोड पर दूषित पानी पीने से आधा दर्जन से अधिक गायों की मौत का मामला सामने आया है।
गायों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने गायों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीक के एक मोटर वर्कशॉप से छोड़े गए दूषित पानी पीने से गायों की मौत की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के डबरा हाईवे बरेठा रोड पर तिघरा थाना क्षेत्र का रहने वाले किसान बंटी गुर्जर अपनी गायों का झुंड चराने निकला था, जहां बरेठा रोड पर टाटा मोटर के वर्कशॉप के पास गड्ढे में भरा पानी उसकी गायों ने पिया। जिसके बाद कुछ दूर आगे चलने पर एक के बाद एक गाय गस्त खाकर नीचे गिर पड़ीं और कुछ ही देर में गायों की तड़प तड़पकर मौत हो गई ।अचानक हुई गायों की मौत देखकर किसान बंटी गुर्जर घबरा गया और उसने स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली और इसके बाद पुलिस और नगर निगम को भी सूचना दी गई । जब तक नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक 25 में से 7 गायों ने दम तोड़ दिया था। जबकि एक गाय की हालत गंभीर बनी थी, आनन-फानन में गंभीर गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय के लिए भेजा भेजा गया जबकि मृत गायों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को विवेचना में ले लिया है।
फिलहाल मामले में थाना महाराजपुर पुलिस को गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर गायों की मौत किस वजह से हुई है।है।