लाइफस्टाइल

पुलिस ने हाईवे पर मनाया शिक्षक दिवस: बिना हेलमेट के चल रहे शिक्षकों को डोनेट की हेलमेट, पुलिस को देख चालान के डर से भागने वाले शिक्षकों का पुलिस ने किया सम्मान

शिक्षा के साथ सुरक्षा का संदेश देते हुए रास्ते में गुरुदेवों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, शिक्षकों के सम्मान में समाजसेवी भी पुलिस के साथ उपस्थित रहे

ग्वालियर। घाटीगाँव एसडीओपी संतोष पटेल व थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर द्वारा घटीगाँव के आसपास के विद्यालयों में पढ़ाने जाने वाले शिक्षकों को रास्ते में ही रोककर पहले हल्दी चावल का टीका लगाया, उसके बाद फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना की और फिर हेलमेट का उपहार देकर शिक्षक दिवस मनाया। कोई भी जितना बड़ा अधिकारी बना है शिक्षकों की बदौलत ही बना है। अपने गुरुजनों के पास तो नहीं जा पाये लेकिन आज दुनिया के सबसे बड़े पद गुरु का कर्मस्थली पर सम्मान किया। शिक्षकों के सम्मान में ग्वालियर के समाजसेवी अनिल जैन भी पुलिस के साथ उपस्थित रहे जिन्होंने अपने गुरुजनों का सम्मान किया।

 शिक्षक दिवस पर एक दर्जन गुरुजनों का सम्मान घाटीगाँव पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें से राजवीर गुर्जर प्राथमिक विद्यालय राई का पूरा, आदिवासी मोहल्ला राजेंद्र कुमार अंब प्राथमिक विद्यालय घाटीगाँव, अरविंद केन सारथी विद्या मंदिर घाटीगाँव व अन्य को हेलमेट प्रदान की गई तथा शिक्षा से पहले सुरक्षा का संदेश दिया गया। 

संपूर्णा नंद हायर सेकंडरी स्कूल कंपू के 25 शिक्षको का सम्मान 

 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आज श्वान फाउंडेशन ग्वालियर द्वारा संपूर्णा नंद हायर सेकंडरी स्कूल कंपू ग्वालियर  के 25 शिक्षको का सम्मान किया।  साथ ही स्कूल के सफाई मित्रो का भी सम्मान किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों को जानवरो के साथ कैसा व्यवहार करना तथा  जानवरो के ऊपर बढ़ती हुई क्रूरता की घटनाओं के बारे में भी बच्चो के विचार जाने और उन्हे जागरूक किया। साथ ही पर्यावरण का महत्व समझाते हुए पौधे लगाने की अपील की और  पॉलिथिन हटाओ कपड़े के थैले अपनाओ अभियान के तहत कपड़े के थैले दिए । इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य वंदना सिंह, नम्रता सक्सेना संचालक श्वान फाउंडेशन, जितेंद्र यादव, रेखा सक्सेना,  उत्कर्ष, निशा, नेहा, वंदना,पंकज एवं समस्त स्कूल स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।