अपना शहर

विक्रमोत्सव-2025 गरिमामय ढंग से मनेगा; नवसंवत्सर की प्रतिपदा पर सूर्य उपासना और प्रमुख मंदिरों पर एवं भवनों पर ब्रम्हध्वज फहराए जायेंगे

गुड़ी पड़वा 30 मार्च को बालभवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्रिगण कुशवाह व तोमर एवं सांसद भारत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

ग्वालियर जिले में भी विक्रमोत्सव-2025 भारतीय संस्कृति की गरिमा के अनुरूप मनाया जायेगा। गुड़ी पड़वा 30 मार्च को विक्रमोत्सव के उपलक्ष्य में बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश  जाटव व नगर निगम सभापति मनोज तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। गुडी पडवा की पूर्व संध्या पर आज 29 मार्च को पिंगलनाम संवत्सर 2081 का विदाई समारोह शाम 6ः30 बजे से जलविहार में मनाया जा रहा है।

संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ब्रम्हध्वज वंदन किया जायेगा। इस अवसर पर विक्रमादित्य पर केन्द्रित नाटक का मंचन भी होगा। उन्होंने बताया विक्रमोत्सव के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर सूर्य उपासना होगी। साथ ही प्रमुख मंदिरों एवं प्रमुख भवनों पर ब्रम्हध्वज फहराए जायेंगे। वही शनिवार को गुडी पडवा की पूर्व संध्या 29 मार्च को पिंगलनाम संवत्सर 2081 का विदाई समारोह शाम 6ः30 बजे से जलविहार में मनाया जा रहा है।गुडी पडवा  पर मुख्य कार्यक्रम कालयुक्तनाम नवसंवत्सर 2082 का स्वागत महोत्सव  रविवार 30 मार्च को जलविहार पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा। ⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠
इस वर्ष का नाम सिद्धार्थ संवत् है⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠
ज्योतिषाचार्य के अनुसार 30 मार्च से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष बहुत शुभ माना जा रहा है। ब्रह्म पुराण के अनुसार इसी तिथि को ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी।  हिन्दू पंचांग के हिसाब से हिन्दू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। इस वर्ष का नाम सिद्धार्थ संवत् है। नए वर्ष की शुरुआत रविवार के दिन होने से संवत के राजा और मंत्री सूर्य होंगे , वहीं अन्न-धन, खनिज व धातु के स्वामी बुध, खाद्य पदार्थों के स्वामी मंगल होंगे ।

हिंदू नववर्ष के पहले दिन दुर्लभ संयोग

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में रविवार 30 मार्च को नए संवत्सर 2082 का आरंभ ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में होगा। इस दिन शाम 6:14 बजे तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र विद्यमान रहेगा । मीन लग्न सुबह 06:26 बजे तक रहेगा फिर मेष लग्न का आरंभ होगा। मीन राशि में इस दिन पांच ग्रह के मौजूद होने से पंचग्रहीय योग बनेगा। मीन राशि में सूर्य, बुध, राहु, शनि और शुक्र ग्रह विद्यमान होंगे । केतु कन्या राशि में, देवगुरु बृहस्पति वृष राशि में तथा मंगल मिथुन राशि में रहेंगे।

 हिंदू नववर्ष 2025 नव संवत्सर का असर... 

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी विक्रम संवत 2082 रविवार 30 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा। इसे हिन्दू नववर्ष भी कहा जाता है। पंचांग में 12 महीने होते हैं और हर महीने का प्रारंभ कृष्ण पक्ष से होता है। संवत्सर नाम सिद्धार्थ होगा और इसका वाहन घोड़ा रहेगा ।