लाइफस्टाइल

राखी पर्व पर साँची की सेल्फी प्रतियोगिता: भाई-बहनों के लिये साँची डेयरी मिष्ठान्न के साथ सेल्फी प्रतियोगिता 30 अगस्त को, चयनित को मिलेगा साँची का गिफ्ट हेम्पर

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिभागी को साँची फेसबुक @sanchimilk और साँची इंस्टाग्राम @sanchidairy पर सेल्फी को टेग करना है, विजेताओं का चयन साँची की विशेष टीम द्वारा किया जायेगा

भोपाल। दुग्ध महासंघ के साँची डेयरी द्वारा राखी पर्व पर भाई-बहनों के लिये 30 अगस्त 2023 तक सेल्फी प्रतियोगिता की जा रही है। साँची फेसबुक और साँची इंस्टाग्राम पर अपलोड की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ चयनित सेल्फी को साँची का गिफ्ट हेम्पर दिया जायेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिभागी को साँची फेसबुक