लाइफस्टाइल

घाटीगांव में स्नेह यात्रा का भव्य शुभारंभ: ग्यारह दिन में समाज के वंचित वर्गों के बीच स्नेह, रक्षासूत्र बन्धन, भजन कीर्तन तथा संवाद के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश देगी

स्नेह यात्रा के मुख्य संत स्वामी मुदित्वदानंदजी का ग्वालियर आगमन पर स्वागत, पहले दिन स्नेह यात्रा 10 ग्रामों में लगभग 1550 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाया

ग्वालियर। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड घाटीगांव जिला ग्वालियर में स्नेह यात्रा का आयोजन 16 से 18 अगस्त तक स्वामी स्वामी मुदित्वदानंद जी नडियाड गुजरात के सानिध्य में किया जा रहा है। जिसका भव्य शुभारंभ भयपुरा से किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय रुप से काली माता मंदिर के बाल किशन भगत जी, सरपंच राजू कुशवाह, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित, विकासखंड समन्वयक विनोद शर्मा, हार्टपूल नेस से रुस्तम सिंह गुर्जर, योग आयोग से दिनेश चाकणकर, राज नारायण शर्मा, नव अंकुर संस्था के प्रतिनिधि मेंटर्स और प्रस्फुटन समितियां के प्रतिनिधि, सदस्य एवं ग्रामीण युवा जन प्रतिनिधि ने उपस्थित होकर भयपुरा, झंडा का पुरा, रामपुरा, तालपुरा आदि 10 ग्रामों में लगभग 1550 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाया।

स्नेह यात्रा के मुख्य संत स्वामी मुदित्वदानंदजी के आगमन पर स्वागत

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग मध्यप्रदेश शासन के समन्वय से संस्कृति एकता न्यास संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त रूप से आयोजित होने वाली स्नेह यात्रा ग्वालियर जिले के विकासखण्ड घाटीगांव, मुरार, डबरा एवं भितरवार में 16 अगस्त से 26 अगस्त कुल ग्यारह दिन में समाज के वंचित वर्गों के बीच स्नेह, रक्षासूत्र बन्धन, भजन कीर्तन तथा संवाद के माध्यम से सामाजिक समरसता के संदेश के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना से आमजन के बीच जाएगी।

यात्रा के आयोजन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजन समिति के द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के समन्वय से पतंजली संस्था, गायत्री परिवार, योग आयोग, श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेश संस्था और शासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से आयोजित होगी।

स्वामी मुदित्वदानंदजी के ग्वालियर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर सत्कार अधिकारी विनोद सिंह, एसडीएम अतुल सिंह, जन अभियान परिषद ग्वालियर धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित, मनोज दुबे, विनोद शर्मा, सोहन सिंह भदौरिया, हार्टफुलनेश संस्था के रुस्तम सिंह गुर्जर, संजय गुप्ता, मनोज शर्मा व संजय शर्मा आदि ने शॉल-श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया।