लाइफस्टाइल

जिला न्यायालय परिसर में लगा रक्तदान शिविर: न्यायाधीशगण, अधिवक्ता, अधिकारी-कर्मचारी, पैरालीगल वालेंटियर्स ने किया रक्तदान

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ और अन्य संस्थाओं के सहयोग से लगाए शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने 39 यूनिट रक्तदान किया

ग्वालियर।  मानवता की रक्षा और दूसरों का जीवन बचाने के उद्देश्य से जिला न्यायालय में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने 39 यूनिट रक्तदान किया। मानव‌ जीवन संरक्षण के पुनीत कार्य स्वैच्छिक रक्तदान में न्यायाधीश, अधिवक्ताओं , अधिकारी, कर्मचारियों, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। 

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला‌ विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर पी सी गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गालिब रसूल सहित अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। 

महिला भी रक्तदान के लिए आगे आईं 

जिला न्यायालय में आयोजित हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाली महिलाओं में जिला न्यायाधीश श्रीमती आरती शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश विजिताश्व पुष्कर, सुश्री दिव्यांशी मंडराई, सुश्री अर्पिता त्रिपाठी व सुश्री अदिति कैथवास शामिल हैं। साथ ही ओमप्रकाश परमार व  पंकज भालेराव, कोर्ट मैनेजर सुश्री शैफाली गौमे, जिला विधिक सहायता अधिकारी  दीपक शर्मा ने भी रक्तदान किया। इनके अलावा  मनीष शाक्य,  रोहित जाटव, कमल,  विवेक सिंह रावत, राहुल सिंह,  सुमित शर्मा,  नवनीत अहिरवार,  सौरभ मिश्रा, सुश्री निधि गोयल, दीपक धाकड़, अमित जैन,  आकाश मुखर्जी, श्रीमती रेखा शर्मा, ईश्वर शर्मा,चंद्रकांत मिश्रा,  राजू गुप्ता,  जयदीप जैन, सुश्री नेहा कुशवाह, संदीप यादव,  पराग भार्गव, आकाश डौंडेरिया,  अजय कुंडे, विशाल गोयल,  रवि शर्मा, अखिलेश गुप्ता,  तोपान सिंह, पवन नागौटी,  हरेन्द्र भूषण,  निशांत पाल, सागर फुफटानी आदि भी रक्तदान करने वालों में शामिल रहे। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय मुरार एवं जया रोग्य मेडिकल कॉलेज‌ के रक्तकोष प्रभारी व स्टाफ और गौरवशाली सामाजिक संस्था, पैरालीगल वालेंटियर्स का भी विशेष सहयोग रहा।