
ग्वालियर। सिटी सेंटर में संस्कृतिक विभाग के ऑडिटोरियम के शेष निर्माण कार्यों को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराया जायेगा। लगभग एक करोड़ रूपए से अधिक की राशि से निर्माण के बाकी बचे कार्य को पूर्ण कराया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
ग्वालियर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में विकास के अन्य कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद भार्गव सहित ग्वालियर विकास प्राधिकरण एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि संस्कृति विभाग के लिये साडा द्वारा निर्मित किए जा रहे सिटी सेंटर के ऑडिटोरियम के शेष कार्य को साडा अपनी निधि से पूर्ण कराए। इसके पश्चात धनराशि की मांग शासन स्तर से की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि साडा के ऑफिस में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड व सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए जाएँ। न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में एक समिति गठित कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
संभागीय आयुक्त सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि लीज के जितने भी प्रकरण हैं उन्हें ऑनलाइन दर्ज किया जाए। इसके साथ ही सभी शासकीय फाइलों को भी स्कैनिंग कर ऑनलाइन कम्प्यूटर में रखा जाए। उन्होंने साडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह से कहा कि साडा क्षेत्र में निर्माणाधीन स्टेडियम के आस-पास कॉमर्शियल एवं व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण की परियोजना भी तैयार की जाए। इसके साथ ही साडा क्षेत्र में उपलब्ध भमि पर अन्य संस्थायें स्थापित हों, इस दिशा में भी सार्थक पहल की जाए।
बैठक में ग्वालियर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। माधव प्लाजा की रिक्त दुकानों को किराए पर देने के लिये विशेष पहल की जाए। इसके साथ ही प्राधिकरण की निर्माणाधीन परियोजनाओं को भी शीघ्रता से पूर्ण करने की कार्रवाई की जाए।