
ग्वालियर जिले में स्थित तीन पवित्र स्थलों भदावना, काशीबाबा, जागेश्वर धाम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिये राज्य शासन के पर्यटन विभाग द्वारा 7 करोड़ 70 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की गई है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से यह धनराशि स्वीकृत हुई है। ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इन स्थलों का धार्मिक मान्यताओं का ध्यान रखते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकास व सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इन स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों के लिये पहले चरण में 3 करोड़ 54 लाख रूपए के कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया प्रचलन में है।
इन स्थलों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिये धनराशि मंजूर होने पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
राज्य मंत्री कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिये पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ 5 लाख रूपए से अधिक धनराशि जारी की गई है। इसी प्रकार भदावना के लिये एक करोड़ 15 लाख और काशीबाबा मंदिर बिल्हारा के लिये पहली किस्त के रूप में 32 लाख 78 हजार रूपए की राशि जारी की गई है।