लाइफस्टाइल

संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश: सीवर सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण और प्रशिक्षण दिया जाए

निरीक्षण में आयुक्त ने कहा चौक सीवर लाइन की अगर सफाई नहीं हो पा रही है तो उस जगह पर नई सीवर लाइन डाली जाए, सीवर सफाई सिर्फ मषीनरी द्वारा ही की जाए

ग्वालियर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीवर सफाई के समय पूरी सावधानी बरती जाए। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार अपने कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण एवं मशीनरी उपलब्ध कराकर ही सीवर सफाई का कार्य कराएँ। सीवर सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाए। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने वार्ड नम्बर 16 बिरला नगर में गत दिवस सीवर चेम्बर की सफाई करते समय हुई दुखद घटना स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों व निगम अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त  विजय राज, अधीक्षण यंत्री जागेष श्रीवास्तव एवं सहायक यंत्री लल्लन सेंगर सहित निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त सिंह ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चौक सीवर लाइन की अगर सफाई नहीं हो पा रही है तो उस जगह पर नई सीवर लाइन डाली जाए। साथ ही निर्देशित किया कि सीवर सफाई एजेंसी को सुनिश्चित कराया जाए कि वह अपने सभी कर्मचारियों को पहले सीवर सफाई का प्रशिक्षण दिलाएँ। इसके साथ ही सीवर सफाई के दौरान सीवर सफाई से संबंधित सभी उपकरण उनके पास रहे। बिना उपकरण के कोई भी कर्मचारी सीवर की सफाई न करे एवं सीवर सफाई के दौरान जिम्मेदार अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। 

इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सीवर संधारण के लिए निगम द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम पर सीवर समस्या आने पर ही उसका निराकरण किया जाए। सीवर के अंदर उतरकर सफाई का कोई प्रावधान नहीं है। सीवर सफाई सिर्फ मषीनरी द्वारा ही की जाए। इसके साथ ही निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही अन्य बिंदुओं को लेकर भी संभागीय आयुक्त ने निगमायुक्त को निर्देशित किया।